प्रधानमंत्री आवास योजना पार्ट टू का सर्वे जारी
आवास प्लस पोर्टल पर जो योग्य लाभुक है उनके नाम को जोड़ने का विशेष सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया
प्रतिनिधि बाराहाट जिलाधिकारी के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के सोनडीहा दक्षिणी एवं नारायणपुर पंचायत में मंगलवार को प्रधानमंत्री आवास योजना पार्ट 2 का सर्वे एवं प्रतीक्षा सूची में छूटे लाभुकों के चयन के लिए मंगलवार को बीडीओ गोपाल कुमार गुप्ता के नेतृत्व में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गयी. कार्यशाला में बीडीओ ने प्रधानमंत्री आवास योजना के सर्वे को सफल बनाने के लिए आवास प्लस पोर्टल पर जो योग्य लाभुक है उनके नाम को जोड़ने का विशेष सर्वेक्षण करने का निर्देश दिया. पूर्व के प्रतीक्षा सूची में छुटे लाभुकों को योजना का लाभ मिल सके. इसके लिए बीडीओ ने स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि सर्वेक्षण पूरी तरह से पारदर्शी रूप से हो यह सबकी जिम्मेदारी है. उन्होंने साफ तौर पर कहा कि किसी भी स्तर से लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. अगर किसी कर्मी के द्वारा लापरवाही बरती जाती है तो साक्ष्य के आधार पर कठोर से कठोर कार्रवाई की जायेगी. मौके पर उपस्थित मुखिया, सुपरवाइजर, अफाक रिजवी, सहायक दिल रंजन कुमार, मुख्तार अंसारी, गौतम यादव, पिंटू यादव, अशोक यादव, अनिक लाल दास, मुखिया मो. असरार, पंचायत समिति मोहम्मद अराफात सहित अन्य प्रतिनिधि एवं ग्रामीण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है