आवास सर्वे कार्यशाला से अनुपस्थित रहे सर्वेयर सह पीआरएस

पंचायत जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों में काफी आक्रोश रहा.

By Prabhat Khabar News Desk | January 20, 2025 9:32 PM

-आक्रोशित पंचायत जनप्रतिनिधियों ने बीडीओ से की कार्रवाई की मांग कटोरिया. प्रधानमंत्री आवास योजना में छूटे हुए परिवारों का नाम सूची में जोड़ने को लेकर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार सोमवार को प्रखंड के तरगच्छा पंचायत अंतर्गत पपरेवा कला गांव स्थित आंगनबाड़ी केंद्र में आवास सर्वे कार्यशाला का आयोजन हुआ. लेकिन इस कार्यशाला में प्रतिनियुक्त सर्वेयर सह पीआरएस मनोज कुमार शामिल ही नहीं हुए. जिससे उपस्थित पंचायत जनप्रतिनिधियों व ग्रामीणों में काफी आक्रोश रहा. आक्रोशित पंचायत जनप्रतिनिधियों ने बीडीओ को आवेदन देकर मामले की जांच व सर्वेयर सह पीआरएस के विरूद्ध कार्रवाई की मांग की है. कार्यशाला में उपस्थित ग्रामीणों को आवास पर्यवेक्षक तुलसी रंजन एवं मुखिया पिंकी कुमारी ने विस्तृत जानकारी दी. इस मौके पर मुखिया प्रतिनिधि परमानंद यादव, वार्ड सदस्य सीता देवी, नरेश मरांडी, बसंत पंडित, वार्ड सदस्य प्रतिनिधि पंचानंद पंडित, संतोष कुमार, स्थानीय रंजीत यादव, लाखो यादव, वकील यादव, कृष्णदेव तांती, श्यामसुंदर तांती, लालमोहन यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version