गुरुधाम में तीसरे दिन परम गुरुदेव की निकाली गयी झांकी
गुरुधाम में आयोजित पांच दिवसीय वसंत उत्सव के तीसरे दिन बुधवार को परम गुरु भूपेंद्र नाथ सान्याल की झांकी के साथ दरिद्र नारायण भोज का आयोजन किया गया.
बौंसी. गुरुधाम में आयोजित पांच दिवसीय वसंत उत्सव के तीसरे दिन बुधवार को परम गुरु भूपेंद्र नाथ सान्याल की झांकी के साथ दरिद्र नारायण भोज का आयोजन किया गया. इस आयोजन में प्रखंड क्षेत्र के अलावे आसपास के इलाकों से भारी संख्या में लोगों ने शिरकत की. गुरुधाम ट्रस्ट की ओर से करीब 200 से ज्यादा लोगों के बीच भोजन इत्यादि का वितरण किया गया. इसके पूर्व परम गुरु भूपेंद्र नाथ सान्याल की तस्वीर को सजे हुए विशेष कुर्सी पर बिठाकर शंखनाद और जयकारे की ध्वनि के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच झांकी निकाली गयी. पंडित देवनारायण शर्मा के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार किये जा रहे थे. गुरु महाराज का जयकारे के बीच दरिद्र नारायण सेवा स्थल पर झांकी पहुंचने के बाद जरूरतमंद लोगों को भोजन के पैकेट उपलब्ध कराये गये. इसके पूर्व सुबह में पूरे विधि विधान से पूजा-अर्चना की गयी. इस मौके पर गुरु पद पर आसीन देवसेना चक्रवर्ती, शेषाद्री चक्रवर्ती, बबली पाठक, प्रमोद झुनझुनवाला, पंडित गंगाधर मिश्रा, डॉ चंद्रशेखर त्रिवेदी, शशि शेखर त्रिवेदी, डॉ ऋषिकेश पांडे, श्याम सिंह, राजकुमार झा, धीरज पांडे सहित भारी संख्या में गुरु भाई-बहन मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है