कटोरिया.विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में कांवर यात्रा कर रहे कांवरियों की सेवा में जगह-जगह नि:शुल्क सेवा शिविर का संचालन विभिन्न ट्रस्ट, कमेटी व संस्थाओं द्वारा किया जा रहा है. इस दौरान सेवा के साथ-साथ कांवरियों को कई महत्वपूर्ण संदेश भी दिये जा रहे हैं. जिला नियंत्रण कक्ष व जमुआ मोड़ के बीच तुलसीवरण में जोगबनी-विराटनगर कांवरिया सेवा संघ द्वारा लगातार 14वें वर्ष भव्य पंडाल के बीच कांवरियों की नि:स्वार्थ भाव से सेवा की जा रही है. यहां कांवरियों को नाश्ता व भोजन भी नि:शुल्क प्रदान किया जाता है. इस क्रम में कतारबद्ध कांवरियों को संदेश भी दिया जाता है कि ‘उतना ही लें थाली में, व्यर्थ ना जाए नाली में’ व ‘खाएं मन भर, छोड़ें ना कण भर’. इस शिविर में कांवरियों के लिए ठहराव सहित ठंडा जल, नींबू चाय, दूध चाय, शरबत, प्राथमिक उपचार आदि की भी सेवा दी जा रही है. दंडी बम व फलाहारी कांवरियों के लिए भी विशेष इंतजाम किए जाते हैं. शिविर कैंपस में साफ-सफाई व स्वच्छता का भी पूरा ध्यान रखा जाता है. यहां आयोजन को सफल बनाने में जोगबनी-विराटनगर कांवरिया सेवा संघ के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश जी वोहरा, संयोजक बजरंग अग्रवाल, सचिव बालकृष्ण देवड़ा, कोषाध्यक्ष रामवतार अग्रवाल के अलावा गणपत मित्रुका, बजरंग अग्रवाल, गोविंद सरिया, अशोक अग्रवाल, विवेक अग्रवाल, धनराज जी राठी आदि अहम भूमिका निभा रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है