24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: कश्मीर में बिहार के युवक की हत्या, आतंकियों ने जासूस समझकर मौत के घाट उतारा

Bihar News: कश्मीर में टारगेट किलिंग का एक और मामला सामने आया है. बिहार के बांका निवासी युवक की हत्या आतंकियों ने गोली मारकर कर दी.

Bihar News: जम्मू कश्मीर में टारगेट किलिंग का एक और मामला सामने आया है. बिहार के एक युवक की हत्या आतंकवादियों ने गोली मारकर कर दी. मृतक की पहचान बांका जिले के शंभुगंज थाना क्षेत्र के कैथा गांव निवासी अशोक चौहान (उम्र 30 वर्ष) है जो तीन संतानों का पिता था. जम्मू- कश्मीर के अनंतनाग जिले में वह मकई बेचता था. आतंकियों ने शुक्रवार को शोपियां जिले में गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. मृतक के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.

अनंतनाग में आतंकियों ने बिहार के युवक की हत्या की

जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के संगम एरिया में शुक्रवार को आतंकवादियों ने शंभुगंज थाना क्षेत्र के कैथा गांव निवासी एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक स्व. कुलदीप चौहान का 30 वर्षीय पुत्र अशोक चौहान हैं. अशोक चौहान की मौत की खबर परिवार के सदस्यों को मिली तो घर में कोहराम मच गया. वहीं पूरे गांव में शोक का माहौल है.

ALSO READ: Bihar News: बांका में बेलगाम बोलेरो के कुचलने से 6 कांवरियों की मौत, गुस्साए जत्थे ने पुलिस वाहन को फूंका

बांका के युवक को जासूस समझकर मार डाला

जानकारी के अनुसार अशोक चौहान की शादी वर्ष 2016 में भागलपुर जिले के बलिया गांव में प्रीति देवी से होने के बाद दो पुत्र और एक पुत्री है. घर की माली हालत देखकर अशोक अपने भाई वरुण चौहान के साथ जम्मू कश्मीर के अनंतनाग जिले के संगम एरिया में मकई बिक्री करता था. परिजनों ने बताया कि वह शुक्रवार की सुबह में ही महलोरा इलाके में मकई खरीदारी करने के लिये गये थे. जहां आतंकवादियों के द्वारा गुप्तचर समझकर उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घटना के बाद उसके भाई वरुण चौहान ने इसकी जानकारी अपने घर के सदस्यों को दी. जिसके बाद से ही उसकी पत्नी व बहन रूकमणी देवी का रो रोकर बुरा हाल है. उधर पुलिस ने बताया कि मामले की जानकारी ली जा रही है.

जैनापुरा इलाके से शव बरामद

श्रीनगर से एजेंसियों की रिपोर्ट के अनुसार, श्रीनगर के अधिकारियों ने बताया कि अशोक चौहान का शव दक्षिण कश्मीर जिले के जैनापुरा के वाची इलाके से बरामद किया गया. अशोक चौहान के सहकर्मी ने बताया कि वह किराये के अपने कमरे से सुबह सात बजे निकला था. करीब एक घंटे तक दोनों साथ थे. सहकर्मी ने बताया कि जब वो मक्के की कटाई कर रहा था, तभी उसे एक फोन आया. फोन आने के बाद अशोक ने सहकर्मी को बताया कि वो कहीं जा रहा है. जब वह कुछ देर बाद वापस नहीं आया तो सहकर्मी उसे ढूंढने निकला. अशोक को फोन किया लेकिन कोई जवाब नहीं मिला.

फोन करके बुलाया और मार दी गोली

अधिकारियों ने बताया कि युवक के शव पर दो गोलियों के साथ चोट के भी निशान हैं. माना जा रहा है कि अशोक के साथ मारपीट की गयी और उसके बाद उसे गोली मार दी गयी. सुरक्षा बल इसे आतंकी घटना होने की आशंका के साथ सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं. ताकि आरोपियों को पकड़ा जा सके. मृतक के घर में कोहराम मचा हुआ है. मृतक की पत्नी और बहन का रो-रोकर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें