Banka News : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार देवघर के शिक्षक जख्मी
बांका-कटोरिया मुख्य मार्ग स्थित मंगरा गांव के समीप हुआ हादसा
बांका.
बांका-कटोरिया मुख्य मार्ग स्थित मंगरा गांव के समीप बुधवार की सुबह दो बाइकों की टक्कर में एक बाइक सवार शिक्षक गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी शिक्षक का सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया. बताया जा रहा है कि देवघर निवासी शिक्षक राघवेंद्र कमल बुधवार की सुबह अपने स्कूल बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान मंगरा के समीप दूसरे बाइक सवार ने शिक्षक की बाइक में टक्कर मार दी. घटना में शिक्षक गिरकर जख्मी हो गये.किशोर पर गिरा सूखा पेड़. हुआ जख्मी
बांका.
सदर थाना क्षेत्र के विधायडीह गांव में बुधवार को 15 वर्षीय किशोर के शरीर पर ताड़ का सूखा पेड़ गिर गया. वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसका सदर अस्पताल में प्राथमिक उपचार किया गया. बताया जा रहा है कि विधायडीह निवासी मोहम्मद अजीम का पुत्र मोहम्मद मिकाइल पैदल अपने घर जा रहा था. इसी दौरान एक छोटा ताड़ का पेड़ उसके शरीर पर गिर गया. जिससे वह जख्मी हो गया.मवेशी से फसल चराने पर मारपीट, मामला पहुंचा थाना
बांका.
सदर थाना क्षेत्र अंतर्गत लसकरी व बसीपुर गांव के दो पक्षों में मवेशी से फसल चराने के विवाद में जमकर मारपीट हुई. दोनों पक्ष से करीब आधा दर्जन लोग जख्मी हो गये. जख्मी हालत में बसीपुर के लोग पहले थाना पहुंचे और लसकरी गांव के करीब आधा दर्जन लोगों पर मारपीट करने का आरोप लगाया. वहीं लसकरी गांव के भी जख्मी सभी लोग थाना पहुंचे और लिखित आवेदन देकर एक दूसरे पर मारपीट कर जख्मी करने का आरोप लगाया. उधर आवेदन लेकर पुलिस ने दोनों पक्षों के जख्मी को उपचार के लिए सदर अस्पताल भेजा. जहां चिकित्सक द्वारा प्राथमिक उपचार किया गया. जबकि दोनों आवेदन को लेकर मामले की जांच की जा रही है.आपसी विवाद में मारपीट, बाइक लेकर हुआ फरार
बांका.
बांका-कटोरिया मुख्य मार्ग स्थित करझोंसा के समीप आपसी विवाद को लेकर एक बाइक सवार व्यक्ति के साथ मारपीट की गयी. मारपीट में बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गये. जख्मी नवापहाड़ी निवासी शशि भूषण यादव ने बताया कि वे बाइक से अपने घर जा रहे थे. इसी दौरान करझोंसा के समीप सुनील यादव, लालू यादव सहित अन्य लोगों ने आपसी विवाद को लेकर मारपीट की. उनकी बाइक भी लेकर फरार हो गये.शराब के साथ दो महिला तस्कर गिरफ्तार
बांका.
उत्पाद विभाग की टीम ने महेशपुर व बलियामहरा गांव में अभियान चलाकर शराब के साथ दो महिला तस्करों को गिरफ्तार किया. इस संबंध में उत्पाद अधीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि महेशपुर गांव निवासी रमेश यादव की पत्नी ममता देवी व बलियामहरा गांव निवासी सुरेंद्र मरांडी की पत्नी बसंती देवी के घर से शराब बरामद की गयी. वहीं दोनों महिला तस्करों को गिरफ्तार किया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है