विलंब से स्कूल पहुंचे शिक्षक के वेतन वृद्धि पर तीन वर्ष तक रोक

शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना के द्वारा मंगलवार को बाराहाट प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय, भतडीहा का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय के सहायक शिक्षक अभिनव कुमार सुबह 6.30 बजे की जगह 8.30 बजे स्कूल पहुंचे थे.

By Prabhat Khabar Print | July 3, 2024 12:34 AM

बांका.शिक्षा विभाग के डीपीओ स्थापना के द्वारा मंगलवार को बाराहाट प्रखंड स्थित प्राथमिक विद्यालय, भतडीहा का निरीक्षण किया गया. निरीक्षण के दौरान विद्यालय के सहायक शिक्षक अभिनव कुमार सुबह 6.30 बजे की जगह 8.30 बजे स्कूल पहुंचे थे. मामले की जिला शिक्षा पदाधिकारी को जानकारी दी गयी. जिसके बाद डीइओ ने विभागीय निर्देश का उल्लंघन स्वच्छा, चरिता व लापरवाही बरतने के आरोप में अगले तीन वर्ष तक उक्त शिक्षक के वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गयी है. डीइओ ने यह कार्रवाई बिहार सरकारी सेवक नियमावली 2005 के अधीन की है. डीइओ ने कहा है कि विद्यालय में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी. सभी शिक्षक ससमय विद्यालय पहुंचे, अन्यथा सभी संबंधित शिक्षकों पर अनुशासनिक कार्रवाई की जायेगी. साथ ही वैसे विद्यालय जिनका एप से उपस्थित नहीं हो रहा है, उस विद्यालय के सभी शिक्षकों को शाम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़ने का निर्देश दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version