वेतन वृद्धि की मांग को लेकर डटे शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी, आज से कलमबंद हड़ताल
वेतन वृद्धि की मांग को लेकर डटे शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी, आज से कलमबंद हड़ताल
बांका/रजौन. स्थानीय दीप नारायण सिंह महाविद्यालय में कार्यरत शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारियों ने अब कलमबंद हड़ताल की घोषणा कर दी है. महाविद्यालय कर्मियों का कहना है कि 4 दिसंबर को महाविद्यालय परिसर में आहूत बैठक में शासी निकाय के सदस्यों द्वारा वेतन वृद्धि पर कोई सम्मान जनक फैसला नहीं लिया गया. काॅलेज कर्मियों ने बताया कि मांग पूरा नहीं होने पर 6 दिसंबर से कलम बंद हड़ताल का कार्यक्रम निर्धारित है और इधर कॉलेज कर्मियों ने महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य को आवेदन देकर वेतन वृद्धि की मांगों पर कलमबंद हड़ताल की घोषणा कर दी. मालूम हो कि कॉलेज कर्मी पिछले 12 नवंबर से काला बिल्ला लगाकर सांकेतिक हड़ताल पर कार्य कर रहे है. प्राचार्य को दिये आवेदन में डा. शेखर राजपाल, वीरेंद्र कुमार सिंह, कुमारी मंजू प्रसाद, विजय कुमार सिंह, दिवाकर प्रसाद सिंह, श्याम बिहारी सिंह, राकेश कुमार दास, भूपेंद्र प्रसाद सिंह, गीतांजलि कुमारी, राजकुमार सिंह, रीता कुमारी, सर्वोदय कुमार राव, शबनम भारती, धनंजय प्रसाद सिंह, ज्वाला शेखर सिंह, मनोज कुमार, जितेंद्र कुमार राव, महेश यादव, माधुरी कमारी, सविता कुमारी, गंगा देवी, गीतांजलि कमारी सहित कई महाविद्यालय कर्मियों के नाम शामिल है. महाविद्यालय के प्रभारी प्राचार्य डाॅ. महेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि महाविद्यालय कर्मी का आवेदन प्राप्त हुआ है. कलम बंद हड़ताल की जानकारी शासी निकाय के सभी सदस्यों को दी जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है