वेतन वृद्धि मामले को लेकर हड़ताल पर शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी

स्थानीय दीप नारायण सिंह महाविद्यालय में वेतन वृद्धि की मांग को लेकर शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी हड़ताल पर डटे हुए हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | November 30, 2024 9:11 PM

बांका/रजौन. स्थानीय दीप नारायण सिंह महाविद्यालय में वेतन वृद्धि की मांग को लेकर शिक्षक-शिक्षकेत्तर कर्मचारी हड़ताल पर डटे हुए हैं. मालूम हो कि शिक्षक शिक्षकेत्तर कर्मचारी बीते 12 नवंबर से काला बिल्ला लगाकर महाविद्यालय में कार्य कर रहे हैं. हड़ताल पर जाने वाले कॉलेज कर्मियों ने दीप नारायण सिंह महाविद्यालय के शासी निकाय के अध्यक्ष के नाम आवेदन देकर कहा है कि महाविद्यालय में कार्यरत कालेज कर्मियों द्वारा विगत कई बार वेतन वृद्धि मांग को लेकर आवेदन दिया जा रहा है. लेकिन आज तक उनकी मांगों पर विचार नहीं किया गया पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत कॉलेज कर्मी काला बिल्ला लगाकर कार्य करने लगे. वहीं इसके पूर्व कालेज कर्मियों ने बैठक कर निर्णय लिया है कि वे लोग वेतन वृद्धि की मांगों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. अगर उनकी मांगे पूरी नहीं होती है तो आंदोलन को और तेज किया जायेगा. इसकी जानकारी डीएन सिंह महाविद्यालय के प्रधान लिपिक वीरेंद्र कुमार सिंह एवं लेखपाल राजकुमार सिंह सहित अन्य ने दी. इस संबंध में कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉक्टर महेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि कॉलेज कर्मियों की समस्याओं को लेकर साशी निकाय की बैठक आहूत की गयी है. आयोजित बैठक में समाधान निकालने का प्रयास किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version