प्रधानाध्यापिका की मनमानी से शिक्षक व ग्रामीण परेशान
प्रधानाध्यापिका की मनमानी से शिक्षक व ग्रामीण परेशान
पंजवारा . बाराहाट प्रखंड के सबलपुर पंचायत अंतर्गत बेगपुर के उर्दू प्राथमिक विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पर ग्रामीणों ने मनमानी करने का आरोप लगाते हुए हस्तांतरित करने का मांग किया है. इसको लेकर ग्रामीणों ने मुखिया व प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर कार्यवाही करने की मांग की है. ग्रामीण अबू तालिब, एजाज अंसारी, सरफराज अंसारी, नजीर अंसारी, शबनम खातून, सलमा खातून, बशारत अंसारी, अतीक अंसारी, मो. सैफ अंसारी, शादाब अंसारी, शहादत अंसारी, मिनाज अंसारी मुमताज, जालिम खातून, खुर्शीद सहित चार दर्जन से अधिक ग्रामीणों ने आवेदन में कहा है कि प्रधानाध्यापिका सजबून निशा पर पंचायत शिक्षक के पद पर वर्षों से कार्यरत हैं. इसकी वजह से वह विद्यालय में मनमानी कर रही है. उनकी मनमानी से ग्रामीणों के अलावा विद्यालय के शिक्षक भी परेशान हैं. उनकी मनमानी को लेकर ग्रामीणों ने मुखिया एवं बीइओ को पहले भी आवेदन दे चुके है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ग्रामीणों ने कहा कि अगर प्रधानाध्यापिका को अविलंब विद्यालय से हस्तांतरित नहीं किया गया तो ग्रामीण विद्यालय में तालाबंदी कर आंदोलन करेंगे. उधर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सजबुन निशा कहती है कि उनके उपर लगाया गया आरोप बेबुनियाद है. क्या कहते हैं मुखिया मुखिया निखिल बहादुर सिंह ने कहा कि प्रधानाध्यापिका की मनमानी के चलते ग्रामीण परेशान है. प्रधानाध्यापिका पर विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष के हस्ताक्षर बिना ही पैसे निकालने का आरोप लगा है. ग्रामीणों के द्वारा लगाये गये आरोप की जांच के लिए पंचायत शिक्षा समिति के तीन सदस्य कमेटी का गठन कर तीन दिनों के अंदर रिपोर्ट देने को कहा है. रिपोर्ट मिलते ही प्रधानाध्यापिका पर कार्रवाई की जायेगी. क्या कहते है अधिकारी जिला शिक्षा पदाधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि प्रधानाध्यापिका की मनमानी के विरोध में ग्रामीणों का आवेदन प्राप्त हुआ है. अवकाश के बाद विद्यालय खुलने पर घटना की जांच की जायेगी. आरोप सत्य पाये जाने पर उनके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है