गृह सर्वेक्षण को लेकर शिक्षकों की बैठक
प्रखंड के प्रारंभिक विद्यालयों के विद्यालय प्रधान को विद्यालय से बाहर के 6 से 14 एवं 15 से 19 आयु वर्ग के बच्चों की पहचान के लिए गृहवार सर्वेक्षण का प्रशिक्षण दिया गया.
बाराहाट. डाॅ हरिहर चौधरी उच्च विद्यालय बाराहाट में मंगलवार को प्रखंड के प्रारंभिक विद्यालयों के विद्यालय प्रधान को विद्यालय से बाहर के 6 से 14 एवं 15 से 19 आयु वर्ग के बच्चों की पहचान के लिए गृहवार सर्वेक्षण का प्रशिक्षण दिया गया. जिसमें प्रशिक्षक निशांत कुमार सिन्हा एवं कविता कुमारी द्वारा शिक्षकों को विस्तृत जानकारी दी गयी. बताया गया कि उक्त आयु वर्ग के सभी बच्चों की पहचान करना, उनका नामांकन उम्र सापेक्ष कक्षा में करना, उन्हें उपचारात्मक शिक्षा प्रदान करते हुए उनमें वर्ग सापेक्ष दक्षता विकसित करना है. इस कार्य हेतु विद्यालय प्रधान सर्वप्रथम अपने-अपने विद्यालय में हेल्प डेस्क का गठन करेंगे. जिसमें उस विद्यालय के सबसे योग्य एवं युवा शिक्षक, शिक्षिका को नोडल के रूप में नामित करते हुए इसकी सूचना प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को दी जायेगी. नोडल शिक्षक अपने क्षेत्र के मतदाता सूची को संबंधित बूथ स्तरीय पदाधिकारी से प्राप्त करेंगे. उक्त मतदाता सूची को आधार बनाकर संबंधित विद्यालय के पोषक क्षेत्र में वैसे घरों को चिह्नित करना होगा, जिसके बच्चे लंबी अवधि से विद्यालय नहीं जा रहे हैं. गृहवार सर्वेक्षण 30 नवंबर से 7 दिसंबर 24 तक किया जाना है. प्रशिक्षण में बीआरपी अभय कुमार मिश्रा, बीपीएम चेतन आनंद, प्रधानाध्यापक उमाकांत कुमार, प्रमोद कुमार, दिवाकर रजक, प्रभास पंडित, अनुज कुमार झा, बबलू दास, संतोष कुमार, मधु कुमारी, प्रियंका कुमारी, संगीता कुमारी, अभिमन्यु कुमार, सुनीता बास्की सहित प्रखंड के सभी विद्यालय प्रधान मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है