गणित-विज्ञान के 72 शिक्षकों को मिला प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग की ट्रेनिंग

गणित-विज्ञान के 72 शिक्षकों को मिला प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग की ट्रेनिंग

By Prabhat Khabar News Desk | January 16, 2025 7:15 PM

शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड के बीआरसी भवन शंभुगंज परिसर में गुरुवार को एक दिवसीय प्रोजेक्ट बेस्ड लर्निंग प्रशिक्षण आयोजन किया. प्रशिक्षण में वर्ग 6 से आठ तक के गणित, विज्ञान के लगभग 72 शिक्षकों को प्रशिक्षण दिया गया. डायट बांका से आये प्रशिक्षक विष्णु नारायण सिंह, रामप्रकाश यादव एवं जसवंत सिंह द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षक द्वारा एमआईपी एप से प्रोजेक्ट बना कर सिखाया गया एवं बच्चों को सिखाने के संबंध में विस्तृत रूप से जानकारी दी गयी. मौके पर बीपीएम सुनील कुमार सुमन, बीआरपी विरेन्द्र प्रसाद सिंह, रोबिना विश्वास, प्रखंड तकनीकी सहायक निरज कुमार, अंकिता गुप्ता, प्रेम कुमार, शिक्षक पंकज कुमार, लक्ष्मण कुमार झा, समीर कुमार, संगीता कुमारी, प्रशांत कुमार मंडल, ललीत कुमार, मनीष कुमार शुक्ला, शिवानी कुमारी, अंजलि कुमारी, रीता कुमारी, रुचि कुमारी, नीतु कुमारी सहित सभी गणित व विज्ञान शिक्षक उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version