सरकार के तानाशाह रवैये से शिक्षक परेशान : प्रदेश सचिव
सरकार के तानाशाह रवैये से शिक्षक परेशान : प्रदेश सचिव
बाराहाट. रविवार को बाराहाट प्रखंड में बीपीएन पीएसएस मूल संघ के जिला इकाई के आह्वान पर शिक्षक मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार ने की. मौके पर मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव हीरालाल प्रकाश यादव, जिलाध्यक्ष संजय कुमार, सचिव प्रमोद कुमार आदि ने भाग लिया. इस दौरान प्रदेश सचिव ने कहा कि सरकार के तानाशाह का रवैये के कारण आये दिन शिक्षकों को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. ई शिक्षा कोष से उपस्तिथि के नाम पर उनके साथ विभाग आर्थिक, मानसिक और शारीरिक रूप से परेशान करने का काम कर रहा है. मौके पर अशफाक अंसारी, महेश यादव ,रोहित, चौधरी कुमारी ,लवली, सबीना कुमारी, रंजन कुमार ,बबलू दास ,जुल्करनैन जफर, इकबाल, राकेश कुमार सहित दर्जनों की संख्या में शिक्षक-शिक्षिका मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है