26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रावणी मेला की तैयारियों का अधिकारियों की टीम कर रहे अनुश्रवण

सरकारी धर्मशाला में रंग-रोगन व पीएचइडी के कार्यों का लिया जायजा

-सरकारी धर्मशाला में रंग-रोगन व पीएचइडी के कार्यों का लिया जायजा प्रतिनिधि कटोरिया. डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर सभी जिला स्तरीय पदाधिकारी अपने-अपने सेक्टर में व सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी संबंधित प्रखंड में स्थित कांवरिया पथ का निरीक्षण कर रहे हैं. निरीक्षण के क्रम में भवन प्रमंडल, पीएचइडी व विद्युत आपूर्ति प्रमंडल द्वारा किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया जा रहा है. संबंधित पदाधिकारियों को कार्यों में तेजी लाते हुए समय पर कार्य पूर्ण करने हेतु निर्देशित कर रहे हैं. कांवरिया पथ पर स्वच्छता टीम द्वारा साफ-सफाई अभियान चलाया जा रहा है. इसके साथ-साथ कांवरिया पथ के दोनों तरफ के झाड़ियां को भी साफ करवाया जा रहा है. कांवरिया पथ पर पौधरोपण का भी कार्य किया जा रहा है. लोक स्वास्थ्य प्रमंडल द्वारा शौचालय के फर्श पर अवस्थित रंग को साफ किया जा रहा है. इनारावरण सब-वे का साफ-सफाई किया गया. वहीं पथ प्रमंडल द्वारा कांवरिया पथ पर बालू बिछाने का तीव्र गति से करवाया जा रहा है. डीपीआरओ ने अबरखा धर्मशाला का निरीक्षण किया. वहां साफ-सफाई करने हेतु निर्देशित किया गया. धर्मशाला में टाइल्स लगाने का कार्य तेजी से करने एवं शौचालय को साफ करते हुए क्रियाशील करने का निर्देश दिया गया. जिला योजना पदाधिकारी ने गोड़ियारी धर्मशाला का निरीक्षण किया. वहां चल रहे कार्यों का जायजा लिया. निरीक्षण के क्रम में उन्होंने संबंधित पदाधिकारियों एवं कर्मियों को कार्य में तेजी लाते हुए ससमय कार्य पूर्ण करने का निर्देश दिया. जिला सांख्यिकी पदाधिकारी ने निरीक्षण के क्रम में कच्ची कांवरिया पथ में तिलवारिया से जिलेबिया तक बालू डालने हेतु निर्देश दिया गया. जिलेबिया सब-वे का सफाई कार्य किया जा रहा है. लोक स्वास्थ्य प्रमंडल द्वारा जिलेबिया मोड़ पर स्थित शौचालय में फटे हुए नल की ढलाई की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें