किशोरी ने लगाया यौन शोषण का आरोप, थानाध्यक्ष से की शिकायत

थानाध्यक्ष से की शिकायत

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 11:08 PM

बांका. रजौन थाना क्षेत्र के एक गांव में एक किशोरी ने यौन शोषण का आरोप लगाया है. रजौन थाना पुलिस को दिये गये लिखित शिकायत में पीड़िता की मां ने कहा है कि शादी का झांसा देकर मेरी पुत्री के साथ एक वर्षों तक लगातार यौन शोषण करते रहा. अब लड़का शादी करने से इनकार कर रहा है. किशोरी की मां ने बताया कि गांव के ही रुस्तम का पुत्र रिजवान नामक युवक ने मेरे पुत्री के साथ शादी का झांसा देकर पिछले एक वर्षों से लगातार उसका यौन शोषण किया. अब युवक शादी करने से पीछे हट रहा है. थानाध्यक्ष चंद्रदीप कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है. — क्षतिग्रस्त गार्डवाल को किसानों ने किया मरम्मत प्रतिनिधि, बांका रजौन प्रखंड के बरौनी गांव स्थित 84 मौजा राजडाड़ नहर का गार्डवाल कुछ दिनों पूर्व क्षतिग्रस्त कर दिया गया था. गार्डवाल के क्षतिग्रस्त हो जाने के कारण किसानों के बीच सिंचाई की गंभीर समस्या उत्पन्न ही गयी थी. इधर, रविवार को आधे दर्जन से अधिक गांवों के किसानों ने मौके पर पहुंच कर क्षतिग्रस्त गार्डवाल को दुरुस्त करने का कार्य किया. मालूम हो कि उक्त क्षतिग्रस्त गार्डवाल के मरम्मत को लेकर समाजसेवी मुकेश सिंह उर्फ विनोद सिंह के नेतृत्व में विभिन्न पंचायत के सैंकड़ों किसानों ने सीओ से मिलकर असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई सहित गार्डवाल मरम्मती की गुहार लगायी थी. इधर, प्रशासनिक उदासीनता को लेकर तिलकपुर, राजावर, नवादा-खरौनी, ढायहरना-महगामा, अमहारा-हरचंडी, शकहारा पंचायत के जनप्रतिनिधि, समाजसेवी और किसानों ने विशेष रूप से किसान की समस्याओं को लेकर बनी समिति के अध्यक्ष पूर्व पंचायत समिति सदस्य सुबोध यादव की पहल पर सभी के सहयोग से गार्डवाल के मरम्मत का कार्य किया गया. समाजसेवी मुकेश सिंह उर्फ विनोद सिंह ने बताया कि पूर्व विधायक मनीष कुमार द्वारा इसी बांध पर विभाग से तत्काल मरम्मत कार्य करवाया था. जिसे असामाजिक तत्वों द्वारा तोड़ने का भी प्रयास किया गया था, लेकिन असामाजिक तत्व तोड़ने में असफल रहे थे. मरम्मत के मौके पर समाजसेवी मुकेश सिंह उर्फ विनोद सिंह, जिला परिषद सदस्य सुमन पासवान, संजय यादव, सुबोध यादव, श्रवण मंडल, दयाशंकर सिंह, अरुण सिंह, कलीम, सचिता सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version