मिट्टी की दीवार ढहने से दबे किशोर की टूटी कमर की हड्डी
प्रखंड के तरगच्छा पंचायत अंतर्गत मोचनावरण गांव में ढहे मिट्टी की दीवार में दबकर पंद्रह वर्षीय किशोर के कमर की हड्डी टूट गयी.
कटोरिया. प्रखंड के तरगच्छा पंचायत अंतर्गत मोचनावरण गांव में ढहे मिट्टी की दीवार में दबकर पंद्रह वर्षीय किशोर के कमर की हड्डी टूट गयी. घटना में मोचनावरण गांव निवासी उदय मांझी के जख्मी पुत्र नीतीश कुमार मांझी (15वर्ष) को परिजनों ने रेफरल अस्पताल लाया. जहां प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ एसडी मंडल ने जख्मी किशोर का प्राथमिक उपचार किया. घटना के संबंध में जख्मी किशोर की मां कविता देवी ने बताया कि उसका पुत्र दीवार पर चढ़कर खेल रहा था. इसी दौरान मिट्टी की दीवार अचानक ढह गया. गिरे दीवार में दबकर किशोर जख्मी हो गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है