अमरपुर. थाना क्षेत्र के कौशलपुर गांव में पढ़ाई को लेकर डांटने पर एक किशोरी द्वारा जहर खा लेने का मामला सामने आया है. गंभीर स्थिति में स्वजनों द्वारा चाहत कुमारी (17) वर्ष को उपचार के लिए रेफरल अस्पताल लाया गया. जहां डा. अपूर्व अमन सिंह के द्वारा किशोरी का प्राथमिक उपचार कर गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर उपचार के लिए किशोरी को मायागंज भागलपुर रेफर कर दिया. अस्पताल में मौजूद किशोरी के परिजनों ने बताया कि पढ़ाई को लेकर परिजनों द्वारा किशोरी के साथ डांट फटकार किया था, जिसे गुस्से में आकर किशोरी ने फसलों में डालने वाली कीटनाशक दवाई खा लिया. किशोरी का उपचार कर रहे डॉक्टर ने किशोरी की स्थिति चिंताजनक बताया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है