परिजनों में मचा कोहराम,-मृतक अपने माता-पिता का था इकलौता पुत्र
अमरपुर. थाना क्षेत्र के खेमीचक गांव में सोमवार की देर शाम 17वर्षीय एक किशोर के गले में कपड़ा फंस गया. इस वजह से उसका दम घुट गया और मौके पर ही मौत हो गयी. मृतक प्रियांशु कुमार के पिता महावीर दास ने बताया कि उनके सभी बच्चे आपस में खेल रहे थे. इस दौरान किसी तरह प्रियांशु के गले में कपड़ा फंस गया तथा देखते ही देखते उसकी मौत हो गयी. पहले तो परिजन कुछ देर तक उसके उठने का इंतजार करते रहे, लेकिन जब वह नहीं उठा तो परिजनों ने उसे इलाज के लिए रेफरल अस्पताल अमरपुर लाया. जहां डॉ पंकज कुमार ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया. इस घटना की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया. ग्रामीणों ने बताया कि प्रियांशु अपने पिता का इकलौता पुत्र था. मृतक को तीन बहन सावन कुमारी (16), कुमकुम कुमारी (12) तथा प्रतीक्षा कुमारी (9) हैं. मृतक के पिता ऑटो चला कर परिवार का भरण-पोषण करते हैं. इकलौते पुत्र के निधन से पूरे परिवार में शोक का माहौल है. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली. मौके पर परिजनों ने शव का पोस्टमॉर्टम कराने से इंकार कर दिया. पुलिस ने इसकी पुष्टि की है.