Bihar News: बुधवार से शुरू होगी तेजस्वी यादव के दूसरे चरण की यात्रा, जानिए कब किस जिले में रहेंगे…
Bihar News: तेजस्वी यादव के दूसरे चरण की यात्रा बुधवार से शुरू होने जा रही है. बांका से तेजस्वी के यात्रा की शुरुआत होगी. जानिए किस जिले में कब जाएंगे नेता प्रतिपक्ष...
Bihar News: पूर्व उपमुख्यमंत्री व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के दूसरे चरण के ‘कार्यकर्ता दर्शन सह संवाद कार्यक्रम’ की तैयारी राजद ने जोर-शोर से शुरू कर दी है. नेता प्रतिपक्ष आगामी 16 अक्टूबर से 26 अक्टूबर तक बिहार के जिलों में यात्रा करेंगे. इस दौरान कार्यकर्ताओं से संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. इसे लेकर जिलों में तैयारी भी शुरू हो गयी है. तेजस्वी यादव इस यात्रा की शुरुआत बांका जिले से करने वाले हैं. इस यात्रा को लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं ने बैठक भी की है.
खगड़िया में राजद नेताओं ने की बैठक
खगड़िया में तेजस्वी यादव की यात्रा को लेकर आरजेडी नेताओं ने बैठक की. राजद वार्ड एवं बूथ कमेटी की बैठक कोठिया वार्ड संख्या 2 में रविवार को हुई. बैठक में पूर्व एमलसी प्रत्याशी सह राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने भाग लिया. बैठक की अध्यक्षता राजद नेता सह वार्ड पार्षद प्रतिनिधि मंटू यादव ने किया. संचालन अति पिछड़ा प्रकोष्ठ के नगर अध्यक्ष रोहित कुमार ने किया.
ALSO READ: Bihar News: बांका में पैसे नहीं देने पर बेटे ने ले ली मां की जान, धारदार हथियार से वार कर मार डाला
राजद जिलाध्यक्ष ने कहा…
राजद जिलाध्यक्ष मनोहर कुमार यादव ने कहा कि आमलोगों में तेजस्वी प्रसाद यादव के प्रति विश्वास बढ़ा है. तेजस्वी यादव ही बिहार के ऐसे नेता हैं जो कहते हैं वह करके दिखाते हैं. 2020 के विधानसभा चुनाव में बिहार के लोगों को जो वादा किया उसे महागठबंधन की सरकार में उपमुख्यमंत्री बनते ही उसे पूरा करने का काम किये. उन्होंने कहा था कि हमारी सरकार बनेगी तो दस लाख बेरोजगार युवाओं को नौकरी देंगे और उपमुख्यमंत्री बनते ही चार लाख से अधिक युवाओं को नौकरी देने का काम किये. बैठक में यात्रा को लेकर विचार विमर्श किया गया.
बांका से शुरू होगी यात्रा…
बता दें कि तेजस्वी यादव की इस यात्रा का कार्यक्रम जारी किया जा चुका है. बांका से इस यात्रा की शुरुआत 16 अक्टूबर को होगी. 17 अक्टूबर को तेजस्वी यादव जमुई, 18 अक्टूबर को मुंगेर, 19 को खगड़िया और 20 अक्टूबर को बेगूसराय में रहेंगे. 21 को लखीसराय और शेखपुरा,22 को नवादा, 23 को नालंदा, 24 को जहानाबाद और अरवल, 25 को गया तथा 26 को टेकारी (गया) में कार्यक्रम निर्धारित किया गया है.
कार्यकर्ताओं से करेंगे संवाद…
राजद की ओर से दी गयी जानकारी के अनुसार, बांका में तेजस्वी यादव 5 विधानसभा क्षेत्र अमरपुर, धौरैया, बांका, कटोरिया और बेलहर के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. खगड़िया में अलौली, खगड़िया, बेलदौर और परबत्ता के कार्यकर्ताओं से मिलेंगे जबकि मुंगेर में तारापुर, मुंगेर और जमालपुर के कार्यकर्ताओं से संवाद करेंगे. जमुई दौरे के दौरान सिकंदरा, जमुई, झाझा और चकाई के कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे.