फुल्लीडुमर. थाना क्षेत्र के रामचंद्रपुर गांव में छापेमारी के दौरान पुलिस ने एक बाइक की डिक्की से दस लीटर देसी महुआ शराब बरामद किया है. थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया है कि गुप्त सूचना पर छापेमारी के लिए उक्त गांव जा रही पुलिस वाहन को देख एक कारोबारी अपनी बाइक को मौके पर छोड़कर जंगल की ओर फरार हो गया. पुलिस ने जब बाइक की जांच की तो दस लीटर देसी महुआ शराब बरामद हुआ. मौके पर पुलिस ने शराब में प्रयुक्त बाइक को भी जब्त कर लिया. मामले में फरार कारोबारी के विरुद्ध मद्य निषेद अभियान के तहत कार्रवाई की जा रही है.
चेक पोस्ट से एक शराबी गिरफ्तार
पंजवारा. शराबियों की गिरफ्तारी को लेकर चलाये जा रहे अभियान में पंजवारा पुलिस ने पंजवारा स्थित उत्पाद विभाग चेक पोस्ट से शुक्रवार की रात एक शराबी को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार शराबी की पहचान पंजवारा थाना क्षेत्र के सबलपुर निवासी भोला दास पिता शंकर दास के रूप में हुई, जो झारखंड के गोड्डा जिला की तरफ से शराब का सेवन कर रहा था. ब्रेथ एनालाइजर से जांच में उसके शराब पीने की पुष्टि हुई. गिरफ्तार शराबी को आर्थिक जुर्माना के लिए न्यायिक हिरासत में बांका भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है