दस लीटर महुआ शराब बरामद, तस्कर फरार
दस लीटर महुआ शराब बरामद, तस्कर फरार
फुल्लीडुमर. खेसर-रामपुर मुख्य मार्ग में तेलियामोड़ के समीप पुलिस ने 10 लीटर महुआ शराब बरामद किया है. थानाध्यक्ष बबलू कुमार ने बताया कि थाना में पदस्थापित एएसआइ विरेंद्र श्रीवास्तव उक्त मार्ग की ओर गश्ती पर निकले थे. इसी दौरान गश्ती वाहन को आता देख एक तस्कर ने झोला को बीच सड़क पर फेंक दिया और वह मौके पर से फरार हो गया. पुलिस ने जब झोला की जांच की तो झोले के अंदर रखा डब्बा से 10 लीटर महुआ शराब बरामद हुआ. मामले को लेकर उक्त दारोगा के द्वारा अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है