फुल्लीडुमर. क्षेत्र के खेसर पंचायत अंतर्गत घियाही यादव टोला में कुंआ का पानी बीच सड़क पर बहने से दो पक्षों के बीच तनाव का माहौल व्याप्त है. ग्रामीण वकील यादव, अशोक यादव व उपेंद्र यादव आदि ने इसकी लिखित शिकायत ग्राम कचहरी खेसर में की है. जिसमें गांव के लक्ष्मण यादव व उनके परिवार के अन्य सदस्यों द्वारा जबरन कुंए का पानी बीच सडक पर बहाने का आरोप लगाया गया है. सरपंच पिंकी देवी द्बारा प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी एवं अन्य लोगों से स्थलीय निरीक्षण कराया गया तो मामला सही पाया गया. कुंआ से ग्रामीण सड़क पर पानी का जलजमाव कर देने से गांव के लोगों को परेशानी हो रही है. जिसके कारण गांव में दोनों पक्षों के बीच तनाव का माहौल व्याप्त है. सरपंच प्रतिनिधि प्रदीप चौधरी ने बताया कि दोनों पक्षों को ग्राम कचहरी के नियमानुसार नोटिस निर्गत किया गया है. ग्राम कचहरी में दोनों पक्षों की बातों को सुना जायेगा एवं समझौता के आधार पर मामले का निष्पादन किया जायेगा. नहीं मानने पर आगे की कार्रवाई के लिए खेसर थाना को लिखा जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है