शहर में चोरों का बढ़ा आतंक, एक ही रात दो दुकान व एक मकान में चोरी
शहर में चोरों का बढ़ा आतंक, एक ही रात दो दुकान व एक मकान में चोरी
अमरपुर. शहर में चोरों का आतंक बढ़ गया है. गत रविवार की रात चोरों ने शहर स्थित थाना के महज कुछ दूरी पर अवस्थित दो दुकान व एक घरों में चोरी की वारदात को अंजाम दिया. इसमें चोरों ने दुकान व मकान में सेंधमारी कर नकदी समेत साउंड सिस्टम की चोरी कर ली. पहली घटना शहर के वार्ड नंबर 12 में अवस्थित आलु व्यवसायी बिनोद साह के बंद दुकान में घटित हुई. पीड़ित दुकानदार ने बताया कि रोजाना कि भांति रविवार की रात्री वह अपनी दुकान बंद कर अपने घर चला गया. सोमवार की सुबह जब वह अपनी दुकान खोलने आया तो देखा कि दुकान के अंदर रखा बकसे का कागज वगैरह बिखरा हुआ था. बकसे में रखा 20 हजार नकद गायब है. दूसरी घटना बिनोद साह की दुकान के बगल में अवस्थित बासुकी झा की दुकान की है. जहां चोरों ने दुकान में रखा करीब 10 हजार रुपये की बैरिंग की चोरी कर लिया. तीसरी घटना थाना के समीप स्थित साई मिशन स्कूल के पास घटित हुई. जहां चोरों ने किराये के मकान में रह रहे वार्ड नंबर आठ निवासी चंदन कुमार महतो के मकान में सेंधमारी कर मकान के अंदर रखे साउंड सिस्टम व जिंस पैंट में रखा 42 सौ नकद की चोरी कर लिया. चोरों ने चंदन की बाइक भी चोरी करने का प्रयास किया. लेकिन चंदन की पत्नी पूजा देवी की नींद खुलने पर तथा उनके द्वारा शोर मचाने पर चोर बाइक छोड़कर फरार हो गये. मामले को लेकर पीड़ित चंदन महतो ने थाना में लिखित आवेदन दिया है. वहीं आलु व्यवसायी बिनोद साह व बासुकी झा पुलिस के पचड़े में पड़ने से परहेज कर लिया. पुलिस ने बताया कि आवेदक के द्वारा दिये गये आवेदन पर जांच की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है