21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गोलीकांड में तरगच्छा से आरोपित गिरफ्तार

गोलीकांड में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद

कटोरिया. कटोरिया थाना क्षेत्र के तरगच्छा पंचायत अंतर्गत मोचनावरण बांध के पास ऑटो चालक गोलीकांड में संलिप्त तरगच्छा गांव से एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जिसका नाम मोहरिल कुमार पिता प्रमोद यादव ग्राम तरगच्छा बताया गया है. उसके पास से कांड में प्रयुक्त मोबाइल भी बरामद किया गया है. गिरफ्तार अभियुक्त ने अपना अपराध भी स्वीकार किया है. इसको लेकर कटोरिया थाना में मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर एसडीपीओ राजकिशोर कुमार ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि गोलीकांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. कांड के अनुसंधान के क्रम में तकनिकी साक्ष्य व गुप्तचर के सहयोग से कांड में संलिप्त मोहरिल कुमार की गिरफ्तारी के बाद पूरे मामले का उदभेदन हुआ. इस कार्रवाई में एसपी उपेंद्र नाथ वर्मा द्वारा गठित टीम में शामिल एसडीपीओ राजकिशोर कुमार, कटोरिया इंस्पेक्टर बबलू कुमार, इंस्पेक्टर सह कटोरिया थानाध्यक्ष अरविंद कुमार राय, पुअनि रितेश कुमार सिंह, पुअनि अश्विनी कुमार, सअनि राजेश कुमार राय दल-बल के साथ शामिल थे. गोलीकांड में जख्मी ऑटो चालक के पिता मोहन यादव ग्राम गोविंदपुर के बयान पर थाना में गत 3 जनवरी 2025 को कांड संख्या 109 (1), 118, 3 (5) भारतीय न्याय संहिता एवं 27 आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज है. जिसमें बताया गया है कि चांदन से राधानगर के लिए ऑटो रिजर्व करके मोचनावरण के पास अपराधियों ने ऑटो चालक मुन्ना के सिर में गोली मार दी.

नशेड़ी प्रवृति का है गिरफ्तार आरोपित

कांड में तरगच्छा गांव से गिरफ्तार मोहरिल कुमार नशेड़ी प्रवृति का है. ताड़ी व शराब के नशा के दौरान ही उसे आपराधिक गिरोह से संपर्क हुआ. गिरफ्तार मोहरिल का ससुराल लाहावन है. उसके पास से बरामद मोबाइल से ही घटना के दिन ऑटो चालक से कई बार बातचीत हुई है. बातचीत में जिस सिमकार्ड का उपयोग किया गया था, उसे तोड़कर फेंक दिया था. फिर मोहरिल ने उसमें दूसरा सिमकार्ड लगा लिया था. ताकि पुलिस की आंखों में धूल झोंका जा सके. लेकिन तकनिकी अनुसंधान में पूरे मामले से पर्दा उठ गया.

रिम्स में जिंदगी की जंग लड़ रहा जख्मी ऑटो चालक

विदित हो कि गत 2 जनवरी 2025 गुरूवार की रात्रि करीब सवा नौ बजे राधानगर के बगल में मोचनावरण बांध के पास चांदन थाना क्षेत्र के गोविंदपुर गांव निवासी मोहन यादव के पुत्र सह ऑटो चालक मुन्ना यादव के सिर में अपराधियों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया था. सूचना पर पहुंची कटोरिया पुलिस ने उसे रेफरल अस्पताल में भर्ती कराया. फिर उसे कटोरिया से देवघर, देवघर से धनबाद, फिर धनबाद से दुर्गापुर रेफर किया गया. दुर्गापुर में ऑपरेशन से सिर में फंसी गोली को बाहर तो निकाला गया है. लेकिन जख्मी ऑटो चालक कोमा में चला गया है. जिसे रांची स्थित रिम्स में भर्ती कराया गया है. वहां वह जिंदगी की जंग लड़ रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें