Loading election data...

25 लाख रंगदारी मांगने वाले आरोपी को झारखंड पुलिस ने किया गिरफ्तार

झारखंड के जमशेदपुर के एक बिजनेसमैन से रामचुआ गांव के युवक के द्वारा 25 लाख की रंगदारी की मांग करने का नाम आया है

By Prabhat Khabar News Desk | August 26, 2024 7:08 PM

शंभुगंज झारखंड के जमशेदपुर पुलिस ने रविवार की रात को स्थानीय पुलिस के सहयोग से थाना क्षेत्र के रामचुआ गांव में छापेमारी की. इस दौरान दो युवक को हिरासत में लेकर झारखंड पुलिस अपने साथ ले गयी. थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी कुमारी सिया भारती ने बताया कि झारखंड के जमशेदपुर के एक बिजनेसमैन से रामचुआ गांव के युवक के द्वारा 25 लाख की रंगदारी की मांग करने का नाम आया है. रंगदारी की मांग पूरी नहीं करने पर जान से मार देने की धमकी दी थी. जिसके बाद उक्त बिजनेसमैन ने जमशेदपुर थाना में शिकायत किया था. जिसके बाद जमशेदपुर थाना के अवर निरीक्षक अमित कुमार छापेमारी के लिए शंभुगंज थाना पहुंचे और मोबाइल लोकेशन के आधार पर दो युवक को हिरासत में ले लिया. हिरासत में लिया गया शुभम कुमार एवं एक अन्य है. जमशेदपुर पुलिस ने बताया कि मुख्य अभियुक्त को गोड्डा से जबकि एक अभियुक्त को देवघर से गिरफ्तार किया गया. उनके द्वारा बताये गये निशानदेही पर गिरफ्तारी किया गया है. उधर शंभुगंज थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु डीएसपी कुमारी सिया भारती ने बताया इसके पूर्व भी रामचुआ गांव के शुभम कुमार पर शंभुगंज थाना में पूर्व से भी कई मामला दर्ज है. पुलिस ने बताया कि शुभम कुमार का इतिहास अपराधिक रहा है. ऐसे में झारखंड पुलिस पूरी मामले की जांच पड़ताल कर आगे की कार्रवाई करेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version