Loading election data...

एक साथ उठी चारों मृत सहेलियों की अर्थी, जंगल में दफनाया

गांव से एक साथ चारों मृत सहेलियों की जब अर्थी उठी, तो गांव के सभी महिला-पुरुष अपनी आंखों को छलकने से नहीं रोक पाये.

By Prabhat Khabar News Desk | September 11, 2024 11:01 PM

बेहरार गांव में घटना के दूसरे दिन भी घरों में चीत्कार, नहीं जला चूल्हाकटोरिया.आनंदपुर थाना क्षेत्र की चंदुआरी पंचायत अंतर्गत बेहरार गांव में मंगलवार की रात्रि चारों मृत सहेलियों का शव बांका से पोस्टमार्टम के बाद गांव पहुंचा. देर रात्रि गांव से एक साथ चारों मृत सहेलियों की जब अर्थी उठी, तो गांव के सभी महिला-पुरुष अपनी आंखों को छलकने से नहीं रोक पाये.

मृत बच्चियों के परिजन जमीन पर लोट-लोट कर व छाती पीट-पीट कर विलाप कर रहे थे. घटनास्थल यानी खरहाबारी पोखर से करीब आधा किलोमीटर दूर दमगी के बगल जंगल में चारों मृत सहेलियों को दफनाकर अंतिम संस्कार किया गया. गमगीन माहौल में मृतका ज्योति कुमारी की दादा कैलाश यादव, पुष्पा कुमारी की दादा सहदेव यादव, पूनम कुमारी की दादा बृस्पत यादव एवं निभा कुमारी की पापा संजय यादव ने अंत्येष्टि की. मंगलवार की रात्रि तक कोलकाता से तीन मृत बच्चियों के पिता यानी शंकर यादव, संजय यादव व विनोद यादव अपने गांव बेहरार पहुंचे. जहां वे अपनी मृत पुत्रियों के शव से लिपट कर दहाड़ मारकर रोने लगे.

ज्ञात हो कि गत मंगलवार यानी 10 सितंबर को बेहरार गांव से करीब आधा किलोमीटर दूर खरहाबारी पोखर में स्नान करने के दौरान पांच कर्मा व्रती सहेलियां डूब गयीं. काफी मशक्कत से एक बच्ची को जिंदा बाहर निकाला गया, जबकि चार की मौत हो गयी थी. घटना के दूसरे दिन भी पूरे गांव में सन्नाटा पसरा रहा. मृत बच्चियों के घरों में लगातार दूसरे दिन यानी बुधवार को भी चूल्हे नहीं जले.

सांसद ने बेहरार गांव पहुंचकर शोक संतप्त परिजनों को बंधाया ढांढ़स

बांका सांसद गिरिधारी यादव बुधवार की शाम करीब चार बजे अपने समर्थकों के साथ बेहरार गांव पहुंचे. यहां उन्होंने सभी चार मृत बच्चियों के पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया. सांसद ने पोखर में डूबने से चार बच्चियों की मौत की घटना पर दु:ख प्रकट किया. बारी-बारी से सभी मृत बच्चियों के घर पर पहुंच कर उनके परिजनों का दुख बांटा. साथ ही ईश्वर से आत्मा की शांति व पीड़ित परिजनों को दु:ख सहने का संबल प्रदान करने की प्रार्थना की. सांसद ने कहा कि सभी पीड़ित परिवारों को सरकारी प्रावधान के अनुसार अतिशीघ्र मुआवजा की राशि प्रदान की जायेगी. मौके पर पूर्व प्रमुख पलटन यादव, पूर्व मुखिया शहेंद्र दास, मुखिया प्रतिनिधि नरेश यादव, मो इसराइल के अलावा अन्य ग्रामीण व कार्यकर्ता मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version