26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्वच्छता से समाज में आयेगी समृद्धि, स्वस्थ्य होगा देश

स्वच्छता के प्रति प्रतिदिन संवेदशनील रहने की जरुरत

-स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आईटीआई) से निकाली गयी प्रभात-फेरी बांकाः राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान (आइटीआइ) बांका के तत्वावधान में प्रभात फेरी का आयोजन शुक्रवार को किया गया. स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा के तहत निकाली गयी प्रभात फेरी को प्राचार्य शाश्वत ने संस्थान प्रांगण से रवाना किया. यह प्रभात फेरी संस्थान से निकलकर तेलिया चौक, मध्य विद्यालय, तेलिया बस्ती का भ्रमण करते हुए पुनः संस्थान प्रांगण पहंची. इस दौरान शामिल अनुदेशक व प्रशिक्षणार्थियों ने स्वच्छता को अपनाना है-देश को आगे बढ़ाना, बापू का एक ही सपना-स्वच्छ देश बने अपना, हम सबका है एक ही नारा-स्वच्छ बने देश हमारा, मन में रखो एक ही सपना- स्वच्छ बनाना है भारत अपना, स्वच्छता को अपनाना है-गंदगी दूर भगाना है, हर नागरिक का हो यह सपना-स्वच्छ हो संपूर्ण भारत अपना इत्यादि नारे लगाते हुए ग्रामीणों को स्वच्छता के लिए प्रेरित किया. साथ ही ग्रामीणों से घर और आसपास की प्रतिदिन सफाई सहित स्वच्छता कार्यक्रम में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की गयी. वहीं इससे पहले प्राचार्य ने कहा कि स्वच्छता से ही समाज में समृद्धि आयेगी. कहा कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने स्वच्छता के प्रति देशवासियों को आज से कई दशक पूर्व जागरूक किया था. केंद्र व राज्य सरकार की ओर से निरंतर अभियान चलाया जा रहा है. इसीलिए हम सभी को स्वच्छता के प्रति प्रतिदिन संवेदशनील रहने की जरूरत है. इस मौके पर ग्रुप अनुदेशक धनंजय कुमार, गोपाल श्रीवास्वत, लिपिक राजेंद्र कुमार सिंह, अनुदेशक दीपक कुमार, मनोज कुमार, धनंजय कुमार, शारदेंदु, दिव्येंदु, गणेश कुमार साह, आशीष कुमार, संतोष कुमार, मुकेश कुमार, शशिकांत पंडित, नीरज कुमार, रुपा कुमारी, संजय हरि, आर्यन कुमार, विपिन कुमार सहित सभी शिक्षक व अन्य कर्मी प्रमुख रूप से मौजूद थे. वहीं दूसरी हो महिला औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान में भी प्रभात फेरी निकाली गयी, जिसमें अजीत कुमार, संजय कुमार, जमालउददीन, बिटू कुमार आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें