थमा हाइवोल्टेज ड्रामा, दारोगा ने महिला सिपाही से किया मंदिर में किया प्रेम विवाह

थमा हाइवोल्टेज ड्रामा, दारोगा ने महिला सिपाही से किया मंदिर में किया प्रेम विवाह

By Prabhat Khabar News Desk | February 4, 2025 9:39 PM

चांदन. बेलहर थाना में पदस्थापित अवर निरीक्षक ने चांदन थाना की महिला सिपाही के साथ सात-फेरे लेकर अपने प्रेम को विवाह के बंधन में बांध कर साथ-साथ जिंदगी जीने की शपथ ली. देवघर मंदिर में दोनों ने भोलेनाथ को साक्षी मानकर विवाह की सभी रस्मों को विधि विधान के साथ पूरा किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार बेलहर थाना के अवर निरीक्षक राजेश कुमार व चांदन थाना की महिला कांस्टेबल सह सीसीटीएनएस स्वीटी कुमारी के बीच पिछले दो सालों से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. तीन दिनों से चल रहे हाईवोल्टेज ड्रामा को दोनों ने विवाह के बंधन में बंधकर विराम दिया. इससे पहले दोनों को पारिवारिक विरोध का भी सामना करना पड़ा. वैवाहिक रस्म के दौरान कई पुलिस पदाधिकारी व जवान उपस्थित होकर इस पल का साक्षी भी बने.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version