पंसस की बैठक में बिजली व पेयजल समस्या का छाया रहा मुद्दा

प्रखंड सभागार में बुधवार को प्रखंड प्रमुख हेमा देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की सामान्य बैठक आयोजित हुई.

By Prabhat Khabar News Desk | June 19, 2024 10:35 PM

बांका. प्रखंड सभागार में बुधवार को प्रखंड प्रमुख हेमा देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति की सामान्य बैठक आयोजित हुई. बैठक में पेयजल, बिजली, अतिक्रमण आदि का मुद्दा छाया रहा. बैठक में उपस्थित डांड़ा पंसस ने बताया कि डोलिया में पेयजल संकट है, आमलोग 1 किलोमीटर से पानी लाने को विवश है. तेतरिया बरन समुखिया में वार्ड संख्या एक में नल जल योजना नहीं चल रहा है. मौके पर संबंधित विभाग के कनीय अभियंता ने समस्या का शीध्र ही निदान करने का अश्वासन दिया. वहीं ग्राम पंचायत दक्षिणी कटेली के खावा गांव में 11 हजार का तार घर के ऊपर से गुजरा है. जिसे हटाने के लिए प्रस्ताव दिया गया. बलियामारा में लो वोल्टेज की समस्या है. अतिरिक्त ट्रांसफार्मर लगाने का प्रस्ताव लिया गया. मौके पर विभाग के कनीय अभियंता द्वारा बताया गया कि लोड एवं राशि वसूली के अनुसार ट्रांसफार्मर लगाया जाता है. ककवारा डब्लूपीयू में विद्युत कनेक्शन नहीं लगा है. ग्राम पंचायत द्वारा विद्युत कनेक्शन के लिए आवेदन उपलब्ध कराने का अनुरोध किया गया. ककवारा पंचायत समिति द्वारा बताया गया कि प्रखंड में अधिकांश सामुदायिक भवन अतिक्रमित है. जिसे मुक्त करने का प्रस्ताव लिया गया. अंचल द्वारा एलपीसी बनाने में अधिकांश का आवेदन अस्वीकृत हो रहा है. मामले में जनप्रतिनिधियों ने अंचल अधिकारी से एलपीसी बनवाने में सहयोग करने की अपेक्षा की गयी. पशुपालन विभाग का कार्यालय बनने के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र अंचल कार्यालय में पेंडिंग है. अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने की प्रस्ताव लिया गया. इसके अलावा फाइनेंस आयोग का भी चयन किया गया. इस मौके पर मुखिया संघ के अध्यक्ष सह ककवारा पंचायत के मुखिया पूजा रंजन, बीडीओ चंदन कुमार, सीओ प्रियंका कुमारी के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी व विभिन्न पंचायतों के मुखिया व पंसस आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version