रजौन.एक प्रेमी युगल को चोरी-चुपके से मिलते देख परिजनों ने दोनों की मंदिर में शादी करा दी. मामला रजौन थाना क्षेत्र के नीमा गांव का है, जहां प्रेमी अपनी प्रेमिका से मिलने आया था. दोनों को परिजनों ने एक साथ देख लिया और दोनों को पकड़ कर रजौन पुलिस के सुपुर्द कर दिया. बताया जा रहा है कि शंभुगंज प्रखंड के मेहरपुर गांव निवासी बालकिशोर दिवाकर के पुत्र रमन कुमार का रजौन प्रखंड के नीमा गांव की एक युवती के साथ एक वर्ष से प्रेम प्रसंग चल रहा था. वह अक्सर चोरी-छिपे से अपनी प्रेमिका से आकर मिला करता था. इस बात की जानकारी लड़की के परिजनों को हो गयी थी. इसके बाद परिजन भी इसी मौके के इंतजार में थे. परिजनों ने दोनों को पकड़कर रजौन पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने दोनों के परिजनों से बातचीत के बाद दोनों प्रेमी जोड़े को अपने-अपने परिजनों को सौंप दिया. बाद में दोनों के परिजनों की सहमति तथा प्रेमी-प्रेमिका की रजामंदी से दोनों की शादी रजौन बाजार स्थित राजवनेश्वरनाथ धाम मंदिर में शुक्रवार देर रात करा दी गयी. इसके बाद लोगों ने नवविवाहित जोड़े को विदा कर दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है