कर्ज तले दवे व्यक्ति ने खुद रची अपने अपहरण की साजिश

कर्ज तले दवे व्यक्ति ने खुद रची अपने अपहरण की साजिश

By Prabhat Khabar News Desk | February 7, 2025 8:49 PM

72 घंटे के अंदर दो जिला की पुलिस ने छापेमारी कर किया बरामद बाराहाट. थाना क्षेत्र के फुलहारा गांव से विगत 4 दिन पूर्व दर्ज एक अपहरण के मामले को पुलिस ने सुलझा लिया है. अपहरण के इस नाटकीय घटनाक्रम को लेकर मामला दर्ज होने के बाद से ही हर घंटे पुलिस के लिए एक चुनौती भरा रहा. लेकिन अंतत भागलपुर और बांका पुलिस कि एसआईटी टीम ने कथित रूप से अपहृत सियाराम मंडल को सही सलामत बरामद कर लिया. जानकारी हो कि इस अजूबे अपहरण कांड को लेकर अपहृत सियाराम मंडल की पत्नी रीना देवी ने एक लिखित आवेदन बाराहाट थाना को दिया था. आवेदन प्राप्त होते ही मामला दर्ज कर पुलिस ने जब अनुसंधान शुरू किया तो सियाराम मंडल के मोबाइल से ही फिरौती के लिए 500000 की राशि मांगी जाने लगी. पुलिस ने मोबाइल को सर्विलांस पर लिया और टेक्निकल सेल की मदद से पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एक एसआईटी टीम गठित की गयी. जिसमें काफी तेज तर्रार पुलिस अफसर को शामिल किया गया और अंततः सियाराम मंडल को भागलपुर रेलवे स्टेशन से बरामद कर लिया. इसके बाद पुलिस ने अपने चिर परिचित अंदाज में सियाराम मंडल से जब पूछताछ शुरू की तो इस अपहरण कांड से जो पर्दा उठा उससे सब चौंक गये कि स्वयं सियाराम मंडल ने ही अपने अपहरण की साजिश रची थी और उसने अपने ही मोबाइल नंबरों से अपने परिजनों से फिरौती की रकम के रूप में पांच लाख की मांग की. बताया जा रहा है कि सियाराम मंडल ने कई ग्रुप लोन और बैंक से कर्ज लिया हुआ था. जिसको चुकता करने में वह असमर्थ था. इसलिए उसने अपने अपहरण की साजिश रच कर फिरौती की रकम वसूलने का प्लान बनाया. जिनको समय रहते पुलिस ने सुलझा लिया. इस मामले में शुक्रवार को बाराहाट थाना परिसर में एसडीपीओ अर्चना कुमारी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले की जानकारी संवाददाताओं को दी. इस अपहरण कांड से पर्दा उठाने में पुलिस निरीक्षक बौंसी राज रतन सिंह, तकनीकी शाखा प्रभारी राजेश कुमार, थानाध्यक्ष रजौन चंद्रदीप कुमार, थानाध्यक्ष बाराहाट दीपक पासवान, पुलिस पदाधिकारी रोहित राज, संगीता कुमारी, टेक्निकल सेल के प्रशांत कुमार, विजय कुमार, धर्मेंद्र कुमार, संजय कुमार, पुलिस बल के जवानों में शामिल थे. के अलावा पुलिस बल पीतांबर कुमार राय, पवन कुमार, अरुण कुमार, पुरुषोत्तम कुमार, नितीश कुमार, मणिलाल कुमार एवं पीयूष कुमार तिवारी मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version