नगर पंचायत क्षेत्र में विकास की रफ्तार हुई धीमी, वार्ड पार्षदों ने अध्यक्ष पर लगाया आरोप
योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित नहीं होने के कारण नगर पंचायत क्षेत्र में इन दिनों विकास की गति थम सी गयी है.
बौंसी. योजनाओं को प्राथमिकता के आधार पर क्रियान्वित नहीं होने के कारण नगर पंचायत क्षेत्र में इन दिनों विकास की गति थम सी गयी है. मालूम हो कि नगर पंचायत क्षेत्र में पेयजल की समस्या गंभीर बनी हुई है. इस समस्या से निदान के लिए नगर पंचायत क्षेत्र के कई वार्ड पार्षदों ने कार्यपालक पदाधिकारी को अपने लेटर पैड पर अपने वार्ड में कार्य करवाने के लिए योजना का नाम लिख कर दिया था. जिसमें सभी ने पेयजल की गंभीर समस्या को देखते हुए बोरिंग और स्टैंड पोस्ट कार्य जल्द करवाने की बात बतायी थी. बताया था कि अगर जल्द इसका निर्माण नहीं किया गया तो नगर में जन आक्रोश की संभावना है. वार्ड पार्षद नवनीत कुमार विनीत और गुलशन सिंह ने बताया कि मामले में बोर्ड की बैठक में पेयजल के मुद्दे को प्राथमिकता के आधार पर दूर करने की बात कही गयी थी. बैठक में यह भी चर्चा की गयी थी कि 21 वार्ड में 42 जगह पर बोरिंग कर स्टैंड पोस्ट का निर्माण होना है. जिसमें 21 बोरिंग और स्टैंड पोस्ट का निर्माण मुख्य पार्षद और उप मुख्य पार्षद मिलकर करेंगे. जबकि बाकी बचे 21 वार्ड पार्षद अपने-अपने वार्ड में एक-एक बोरिंग कराने का काम करेंगे. परंतु बोर्ड की बैठक के बाद नगर अध्यक्ष के द्वारा स्थल निरीक्षण करने की बात कही गयी और 6 दिन बीत जाने के बाद भी इस दिशा में कार्य आगे नहीं बढ़ पाया. इसके बाद पुनः 20 जून को नगर पंचायत के वार्ड पार्षद नवनीत कुमार विनीत, विनीत कुमार, सुनैना देवी, मृणाल आनंद, संजय यादव, गुलशन कुमार सिंह, किरण देवी, अजय कुमार साह सहित अन्य पार्षदों ने मुख्य पार्षद और सशक्त स्थाई समिति को सामान्य बोर्ड की बैठक में अनुमोदित योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए पत्र दिया. साथ ही इसकी प्रतिलिपि कार्यपालक पदाधिकारी के साथ-साथ जिलाधिकारी, नगर विकास एवं आवास विभाग के प्रधान सचिव के साथ-साथ वार्ड के सभी नागरिकों को सूचनार्थ देने की बात बतायी. आवेदन में बताया गया है कि अगर जल्द प्राथमिकता के आधार पर नगर के विकास का कार्य आरंभ नहीं किया गया तो नागरिकों के साथ कार्यालय का घेराव करते हुए कानूनी कार्रवाई की भी मांग करेंगे.
कहती है नगर अध्यक्ष
इस मामले में नगर अध्यक्ष कोमल भारती ने बताया कि 21 वार्डों में योजना के लिए जांच प्रक्रिया का कार्य पूरा कर लिया गया है. क्षेत्र भ्रमण कर योजना का चयन कर लिया गया है. कल कार्यालय में रिपोर्ट सौंप दी जायेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है