भागलपुर- हंसडीहा एनएच पर सावन में डाक कांवरियों की राह है कठिन, रास्ते में गड्ढे ही गड्ढे

भागलपुर- हंसडीहा एनएच पर 22 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेला में डाक कांवरियों की राह कठिन होने वाली है,

By Prabhat Khabar News Desk | July 5, 2024 7:16 PM

रजौन. भागलपुर- हंसडीहा एनएच पर 22 जुलाई से शुरू हो रहे श्रावणी मेला में डाक कांवरियों की राह कठिन होने वाली है, क्योंकि इस रास्ते में रजौन बाजार व पुनसिया बाजार में गड्ढे ही गड्ढे हैं. भागलपुर के गंगा घाट से जल उठाकर बासुकीनाथ जाने के लिए दुमका, सरैयाहाट, गोड्डा तक नंगे पांव जाने वाले डाक कांवरियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा. खासकर रजौन बाजार व पुनसिया बाजार की सीमा में पहुंचने के बाद पूरा रास्ता ही बदहाल है. रजौन बाजार में करीब एक किलोमीटर तक गड्ढे ही गड्ढे तो कहीं नाले के पानी से होकर गुजरना पड़ेगा. यही हाल पुनसिया बाजार का है. रजौन बाजार के थाना मोड़ तथा पुनसिया बाजार चौराहा पर बने गड्ढे में प्रतिदिन दो पहिया व तीन पहिया वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो रहे हैं, जिससे यात्री घायल हो रहे हैं. बतादें कि इस रास्ते से सावन में न केवल कांवरिया बल्कि बड़ी संख्या में डाक बम भी गंतव्य स्थान की ओर जाते है. कांवरिया भागलपुर के बरारी, एसएम कॉलेज घाट, हनुमान घाट आदि से गंगा जल लेकर विभिन्न शिवालयों में जल चढ़ाने नंगे पांव दौड़ते आते हैं. रजौन बाजार के सामाजिक कार्यकर्ता शिवपूजन सिंह, डॉ रवि रंजन, बंटी साह, रघुवीर साह आदि ने कहा कि रजौन बाजार में सड़क बहुत जर्जर है. प्रत्येक दिन कोई ना कोई वाहन दुर्घटना ग्रस्त हो रही है और लोग घायल हो रहे हैं. सड़क जर्जर रहने से कांवरियों को काफी परेशानी होगी. प्रशासन को सड़क का शीघ्र मरम्मत करना चाहिए. वहीं पुनसिया बाजार के व्यवसायियों का कहना है कि पुनसिया बाजार चौराहा पर बड़े गड्ढे हो गये हैं. जिसमें प्रत्येक दिन बड़े वाहन फंस जाते हैं, जिससे जाम की समस्या उत्पन्न हो रही है. बार-बार जाम लगने से हम लोगों के व्यवसाय पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है. साथ ही पुलिस प्रशासन को भी जाम हटाने में नाकों चने चबाने पड़ते हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version