मुआवजा दिये बिना पुलिया निर्माण कार्य शुरू करने से रैयत आक्रोशित
हमारे जमीन के बगल में 840 खसरा का सरकारी जमीन मौजूद है. जिस पर नाला है.
प्रतिनिधि, पंजवारा. पंजवारा के समीप एनएच बाईपास निर्माण का काम आरंभ हो गया है. निर्माण को लेकर चीर नदी के समीप पुल एवं रनगांव- पंजवारा मुख्य मार्ग पर जोला के समीप पुलिया बनाने का काम चल रहा है. पुलिया निर्माण शुरू कर दिये जाने से रैयतों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. पंजवारा निवासी उत्तम कुमार मिश्रा ने अधिकारियों को आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. पीड़ित रैयत ने बताया कि उनके निजी जमीन खाता संख्या 114 पर संवेदक द्वारा पुलिया का निर्माण कराया जा रहा है. वहीं पर हमारे जमीन के बगल में 840 खसरा का सरकारी जमीन मौजूद है. जिस पर नाला है. लेकिन फिलहाल सरकारी नाला का आधार बदल कर रैयत के जमीन के पास से पानी निकल रहा है. रैयत का यह भी कहना है कि हमने संवेदक को कहा है कि जहां सरकारी जमीन है वहीं पर आप पुलिया का निर्माण कीजिए. लेकिन एनएच के एसडीओ सुधीर कुमार का कहना है कि नाला का पानी अभी जहां बह रहा है वहीं पर हम पुलिया का निर्माण करेंगे. रैयत का आरोप है की बगैर नोटिस भूमि अधिग्रहण व मुआवजा का भुगतान किए ही उनकी भूमि पर पुलिया का निर्माण शुरू करा दिया गया है. इस संबंध में जिला भू अर्जन पदाधिकारी मोहम्मद सिकबतुल्ला ने कहा कि संवेदक को सरकारी जमीन पर पुलिया निर्माण का आदेश दिया गया है. रैयत की निजी जमीन पर पुलिया नहीं बनाया जायेगा. वहीं एनएच डिवीज़न के अधिकारी सुधीर कुमार ने बताया कि प्रोजेक्ट के मैपिंग के अनुसार ही कार्य कराया जा रहा है, पुलिया के नीचे से बहने वाले पानी को बांध के जरिये सरकारी जमीन की ओर मोड़ दिया जायेगा, किसी रैयत की जमीन पर पानी नहीं बहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
