पशु व्यापारी से रंगदारी मांगने वाले युवकों को गिरफ्तार करने पहुंची पुलिस को परिजनों ने लौटाया
गौरीपुर पंचायत के डुब्बा गांव के समीप मंगलवार की रात पशु व्यापारी से स्थानीय लोगों द्वारा रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. व्यापारी की निशानदेही पर चांदन पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले एक दो युवकों की पहचान भी कर ली है.
चांदन.
थाना क्षेत्र के गौरीपुर पंचायत के डुब्बा गांव के समीप मंगलवार की रात पशु व्यापारी से स्थानीय लोगों द्वारा रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है. व्यापारी की निशानदेही पर चांदन पुलिस ने रंगदारी मांगने वाले एक दो युवकों की पहचान भी कर ली है. हालांकि पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों के नहीं होने और युवक के घरवालों के भारी विरोध के कारण पुलिस उक्त युवकों को गिरफ्तार करने में सफल नहीं हो सकी. जानकारी के अनुसार, मंगलवार की रात करीब एक बजे 2-3 पशु व्यापारी जानवरों को लेकर झारखंड के मोहनपुर हाट जा रहा था. डुब्बा गांव के समीप पूर्व से ही पहुंचे 4 युवकों ने प्रति व्यापारी 800 रुपये रंगदारी की मांग की. जिसकी सूचना व्यापारियों ने फोन पर चांदन थाना को दी. युवकों ने व्यापारियों के मोबाइल को भी छीन लिया. पुलिस के आने की भनक मिलते ही सभी युवक गांव की तरफ भाग निकले. मौके पर पहुंची पुलिस ने व्यापारियों की निशानदेही पर रंगदारी मांगने वाले युवक की पहचान डुब्बा झा टोला के पुरुषोत्तम झा के रूप में की. अपर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने बताया कि रंगदारी मांगने वाले एक युवक की पहचान की गयी है. व्यापारियों का आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.मारपीट मामले में प्राथमिकी दर्ज
बेलहर. थाना क्षेत्र के खरवा गांव की कल्याणी देवी पति छोटू यादव ने थाना में लिखित आवेदन देकर गांव के ही प्रियंका देवी, यशोदा देवी, विशुनी यादव, सजनी कुमारी के विरुद्ध गाली-गलौज करते हुए मारपीट कर जख्मी कर देने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उसने अपने लिखित बयान में बताया है कि मैं मसूर लेकर अपने खेत में बुवाई करने के लिए जा रही थी. जैसे ही मैं अपने बथान के पास गयी. उक्त लोगों ने मेरे साथ गाली-गलौज करने लगा. मना करने पर मुझे जान से मारने की नीयत से मारपीट कर जख्मी कर दिया तथा मेरे गले सोने की चक्की छीन लिया. जख्मी का इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में कराया गया. प्राथमिकी की जानकारी उपथानाध्यक्ष गौतम कुमार ने दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है