ग्रामीण इलाकों की नल जल की समस्या जल्द की जायेगी दूर: बीपीआरओ
प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा मंगलवार को मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए महत्वपूर्ण बैठक प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में आयोजित की गयी.
बौंसी. प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी के द्वारा मंगलवार को मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना को सुचारू रूप से चलाने के लिए महत्वपूर्ण बैठक प्रखंड मुख्यालय स्थित सभागार में आयोजित की गयी. जानकारी हो कि डीएम अंशुल कुमार के निर्देश पर बैठक का आयोजन किया गया था. जानकारी देते प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी श्याम सुंदर कुमार ने बताया कि बैठक में प्रखंड क्षेत्र की विभिन्न पंचायत के पंप संचालकों को बुलाया गया था. वहां पहुंचे पंप चालकों से एक-एक कर बिंदुबार उनकी समस्या से अवगत होने के बाद उनसे लिखित आवेदन लिया गया. पंप संचालकों ने बताया कि कई जगह मुख्यमंत्री ग्रामीण पेयजल निश्चय योजना के तहत लगा पंप बेहतर तरीके से नहीं चल पा रहा है. जगह-जगह पाइप और पानी की टंकियां भी फट गयी है. बीपीआरओ के द्वारा बताया गया कि विभिन्न पंचायत में पेयजल आपूर्ति बेहतर तरीके से हो सके इसके लिए योजना के तहत लगाये गये और खराब हो गये पंप को दुरुस्त करने के साथ-साथ वहां की समस्याओं को दूर किया जायेगा. साथ ही आज से ही वैसे पंप चालक जिन्हें मानदेय भुगतान नहीं किया गया है उन्हें उनकी राशि देने का काम आरंभ कर दिया जायेगा. इस मौके पर प्रखंड पंचायती राज विभाग की पंचायत सचिव शिवानी कुमारी, बृजेश कुमार, पशुपति कुमार पारस, अरुण कुमार राम, महेश मंडल, अनीश कुमार ठाकुर सहित अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है