बरसात से पहले शहर में जल-जमाव और नाले की समस्या होगी समाप्त

मानसून आने के बाद इस बार बरसात के दिनों में शहर में जलजमाव की समस्या से शहरवासियों को दो चार नहीं होना पड़ेगा.

By Prabhat Khabar News Desk | May 21, 2024 2:00 PM

बांका. मानसून आने के बाद इस बार बरसात के दिनों में शहर में जलजमाव की समस्या से शहरवासियों को दो चार नहीं होना पड़ेगा. बांका नगर परिषद की ओर से कहा जा रहा है कि इस बार बरसात से पहले ही नगर परिषद अंतर्गत सभी नाले की सफाई की जायेगी और वर्षा होने पर लोगों को जलजमाव का सामना नहीं करना पड़ेगा. इसके लिये पिछले कई दिनों से बाजार में नाले की सफाई का कार्य चल रहा है. बड़े-बड़े नाले से पोकलेन के माध्यम से कूड़ा, गाद आदि निकाले जा रहे हैं, ताकि बरसात में जल-निकासी बेहतर ढंग से संभव हो सके. पाेकलेन के साथ मजदूरों की एक बड़ी टीम इस कार्य में लगी हुई है. जानकारी के मुताबिक, हाल ही में बरसात से पूर्व नाला आदि की सफाई के लिए मुख्यालय से दिशा-निर्देश भी जारी किये गये थे. नगर परिषद के सभापति अनिल कुमार सिंह स्वयं अपनी निगरानी में इस कार्य पूरा करने के लिए जुटे हुए हैं. ज्ञात हो कि प्रति वर्ष मानसून के दौरान बांका नगर परिषद के खासकर शहरी क्षेत्र में जल-जमाव एक भीषण समस्या के रूप में उपस्थित रहता है. हल्की बारिश में ही शहर में पानी जमा हो जाता है. इस बार नगर वासियों को उम्मीद है कि बरसात से पूर्व नालों का जाम होना और जल- जमाव जैसी समस्याओं को दूर कर लिया जायेगा. दरअसल, जल-जमाव से न केवल यातायात में समस्या उत्पन्न होती है बल्कि संक्रामक बीमारी भी पांव पसार देती है. इनमें कई सालों से जगह-जगह पानी के जमा होने से डेंगू शहर में हावी हो गया है. आचार संहिता के बाद युद्ध स्तर पर चलेगा काम गांधी चौक के आसपास नाले की सफाई पूरी कर ली गयी है. मौजूदा समय में अलीगंज और शास्त्री नगर के आसपास नाले की सफाई पोकलेन व मजदूरों के माध्यम से किया जा रहा है. अलीगंज में बड़े नाले में मौजूद गंदगी को बाहर निकाला जा रहा है. साथ ही इससे मिलने वाले सभी छोटे-छोटे नाले की भी साफ-सफाई करते हुए उसका पक्कीकरण किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि करीब 50 लाख की राशि साफ-सफाई में खर्च की जायेगी. छह जून को आचार संहिता समाप्त होने के बाद युद्ध स्तर पर काम चलाया जायेगा. ———————————————– कहीं भी नाले की समस्या हो तो करें संपर्क, 24 घंटे में निदान : सभापति सभापति अनिल कुमार सिंह ने बताया कि बरसात से पूर्व नाले की सफाई पूरी कर ली जायेगी. जहां-जहां जल-जमाव की समस्या है उसे भी दूर कर लिया जायेगा. आचार संहिता के बाद युद्ध स्तर पर कार्य किये जायेंगे. कोशिश है कि बरसात से पूर्व सभी नाले, नालियां को पूरी तरह व्यवस्थित कर दिया जायेगा, ताकि बरसात में पानी निकासी की समस्या खड़ी न हो. अलीगंज में तीन साल से जाम पड़े नाले की सफाई की जा रही है. सभी कार्य की निगरानी वह स्वयं कर रहे हैं. नगर परिषद के सभी जनता से भी यह अपील होगी कि कहीं भी नाले जाम, जल-जमाव संबंधित समस्या हो तो अविलंब उन्हें जानकारी दें. 24 घंटे के अंदर समस्या का निदान कर दिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version