प्रगति यात्रा में मिलीं सौगतों से जिलेवासी हुए गदगद, खूब हो रही चर्चा

प्रगति यात्रा में मिलीं सौगतों से जिलेवासी हुए गदगद, खूब हो रही चर्चा

By Prabhat Khabar News Desk | February 3, 2025 9:41 PM

बांका. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार चौथे चरण की प्रगति यात्रा के दौरान रविवार को बांका में करीब 4 घंटे रुककर यहां चल रहे विभिन्न विकास योजनाओं का निरीक्षण किया. जिसमें रजौन स्थित बाबरचक उन्नति ग्राम, ओढ़नी जलाशय व राजपुर सुपाहा में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज शामिल है. इसको लेकर सोमवार को दूसरे दिन राजपुर सुपाहा में मेडिकल कॉलेज निर्माण की चर्चा दिनों भर होती रही. स्थानीय लोगों ने जिले की इस महत्वकांक्षी योजना के लिए सीएम नीतीश कुमार के प्रति आभार व्यक्त किया है. कहा है कि मेडिकल कॉलेज होने से यहां के लोगों को रोजगार सहित बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध हो जायेगी. जो जिलेवासियों के लिए गर्व की बात है. वहीं ओढ़नी डैम में बना रिसॉर्ट का सीएम के उद्घाटन के बाद अब पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है. ओढ़नी के शांत जल में जल क्रीडा पर्यटकों को आकर्षित कर रही है. लेकिन यहां फैमिली ट्रिप पर आने वाले पर्यटकों के लिए सुख सुविधा नहीं रहने के कारण देर शाम में पर्यटक वापस लौट जाते थे. लेकिन अब रिसॉर्ट में पर्यटक रहकर यहां के प्राकृतिक वादियों का आनंद उठा सकते हैं. उधर बाबरचक में बन रहे उन्नति ग्राम सूबे का पहला स्मार्ट विलेज है. जहां करीब 4.48 करोड़ राशि से पंचायती राज विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग की 37 सरकारी योजनाएं संचालित हो रही है. जिनका सीएम के द्वारा उद्घाटन भी किया गया. मालूम हो कि पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम के ग्रामीण विकास के संबंध में पूरा की संकल्पना को जिला प्रशासन ने इस उन्नति ग्राम में साकार किया है. जो सूबे के लिए नवाचार है. उन्नति ग्राम बाबरचक में भूमिहीन व आवास विहीन लोगों को बसाने के लिए बाबरचक मौजा के 7 एकड़ 13 डिसमिल जमीन व भीमकारचक के 3 एकड़ 17 डिसमिल जमीन चिन्हित किया गया था. जिनमें अब तक 65 लाभुकों को पीएम आवास का लाभ दिया गया है. इसके अलावा शौचालय, नल का जल, विद्युत आपूर्ति, गलियों को रोशन करने के लिए 10 किलोवाट का सोलर सिस्टम, पक्की सड़क, खेल मैदान, आदर्श आंगनवाड़ी केंद्र, प्राथमिक विद्यालय, आदर्श सामुदायिक भवन, सीढ़ीनुमा तालाब व ग्रामीण हाट शामिल है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version