बांका. जिले में गत दिनों से जारी चिलचिलाती धूप व उमस भरी गर्मी से लोग खासे परेशान है. मंगलवार को भी दिनों भर मौसम गरम रहा. इस दौरान बिजली की आंख मिचौनी भी जारी रही. जिससे लोगों को न तो घर में और न ही बाहर में राहत मिल रही थी. मौसम विभाग के द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार आगामी 27 अप्रैल तक आसमान साफ रहेगा. मौसम शुष्क, उष्ण एवं आद्र दिवस रहने की संभावना है. जिले में अधिकतम तापमान में 3 से 4 डिग्री सेल्सियस वृद्धि हो सकती है. अधिकतम तापमान 39 से 42 डिग्री एवं न्यूनतम तापमान में वृद्धि के साथ 27-28 डिग्री सेल्सियस रहने का अनुमान है. इस दौरान 5 से 13 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से पुरबा हवा चल सकती है. मौसम विभाग के प्रचंड गर्मी व लू की स्थिति को देखते हुये पशुपालकों को दुधारु पशुओं का रख रखाव एवं खान पान पर विशेष ध्यान की सलाह दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

