आज से 15 दिसंबर तक आसमान में छाये रहेंगे बादल
आज से 15 दिसंबर तक आसमान में छाये रहेंगे बादल
बांका. जिले में ठंड ने अपना तेवर दिखाना शुरु कर दिया है. विगत दिनों से बढ़ रही ठंड से घरों से लोगों को निकलना मुश्किल हो गया है. वहीं ठंड में पशुओं को भी काफी परेशानी हो रही है. गत दो दिनों से सुबह में कुहासा छाया रहा. मंगलवार को करीब 9 बजे धूप निकला तो लोगों को थोड़ी राहत मिली. लेकिन शाम होते ही ठंड बढ़ गयी. मौसम विभाग के अनुसार पिछले तीन दिनों तक जिले में औसत अधिकतन व न्यूनतम तापमान क्रमश 23.3 एवं 9.3 रहा. औसत सापेक्ष अर्द्रता 90 प्रतिशत सुबह में एवं दोपहर में 62 प्रतिशत, हवा की औसत गति 5.5 किमी प्रतिघंटा एवं सूर्य प्रकाश अवधि औसतन 5.4 प्रतिदिन रिकॉर्ड दर्ज की गयी है. विभाग के जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 11 से आगामी 15 दिसंबर तक आसमान में बादल छाये रहेंगे. मौसम शुष्क रहने के साथ सुबह व शाम में कुहासा रहेगा. अधिकतम तापमान 20-21 एवं न्यूनतम तापमान 11-13 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना है. इस दौरान 5 से 8 किमी प्रतिघंटा की रफ्तार से पछिया हवा चल सकती है. विभाग के द्वारा ठंड में पशुओं को खुले में नही रखने की सलाह दी है. साथ पशुओं के खान-पान पर भी विशेष ध्यान देने की बात कहीं है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है