बालू भरे सैकड़ों बोरी को किया नष्ट अमरपुर. खनन विभाग व पुलिस टीम के द्वारा क्षेत्र के विभिन्न प्रतिबंधित घाटों पर सघन छापेमारी अभियान चलाया गया. जिला खनिज विकास पदाधिकारी कुमार रंजन एवं दारोगा राहुल कुमार के नेतृत्व में जिले की सीमा वासूदेवपुर, बीरमां, कोइंधा, खंजरपुर, राजापुर, तारडीह, किशनपुर एवं मालदेवचक आदि घाटों पर छापामारी की गयी. छापेमारी टीम की आने की भनक लगते ही मौके पर से बालू तस्कर अपनी वाहन लेकर भागने में सफल रहा. वहीं छापामारी के दौरान वासूदेवपुर, बीरमां, खंजरपुर सहित अन्य आधा दर्जन घाट पर सैकड़ों की संख्या में बोरी में भरा बालू पाया गया. जिसे मौके पर पुलिस के द्वारा नष्ट कर दिया गया. मालूम हो कि जिले की सीमा पर प्रतिबंधित बालू घाट पर भागलपुर के सजौर एवं जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दर्जनों तस्कर सक्रिय हैं, जो स्थानीय तस्कर के साथ मिलकर नदी में अमरपुर एवं रजौन थाना क्षेत्र में आकर अवैध खनन किया करते है. जिला खनिज विकास पदाधिकारी ने बताया कि छापेमारी के दौरान विभिन्न प्रतिबंधित घाटों पर काफी संख्या में बालू भरा बोरी पाया गया. जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. अवैध बालू खनन को रोकने के लिए लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान आगे भी जारी रहेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है