शंभुगंज. शंभुगंज प्रखंड क्षेत्र के रामचुआ और महादेवपुर गोयड़ा गांव के बहियार में बदुआ नदी का पानी खेतों तक फैलने से किसानों काे हुई क्षति का जायजा लेने के लिये गुरुवार को लघु जलसंसाधन विभाग के अभियंताओं की टीम पहुंची. जहां किसानों के खेतों में पानी से क्षति हुए धान फसल का जायजा लिया. विदित हो कि प्रखंड क्षेत्र के बदुआ नदी में महादेवपुर गोयड़ा गांव के पास 9 करोड़ की लागत से लघु जल संसाधन विभाग के द्वारा बीयर का निर्माण कार्य कराया जा रहा था. संवेदक के द्वारा निर्माण कार्य शुरू होने के साथ ही नदी में जेसीबी से बांध देकर पानी को रोक दिया गया था, जिसके कारण नदी का पानी बहियार में फैल गया. प्रभात खबर के द्वारा प्रमुखता के साथ खबर प्रकाशित किया गया था. खबर पर संज्ञान लेते हुए लघु जल संसाधन विभाग के कार्यपालक अभियंता विजय कुमार वर्मा ने विभाग के सहायक अभियंता रविन्द्र कुमार एवं कनीय अभियंता राकेश कुमार सहित कई कर्मी को घटना स्थल पर भेजकर धान की क्षति का जांच कराया. जेई ने बताया कि कुछ किसानों के धान की फसल मामूली रूप से क्षति हुई है. जिसको लेकर किसानों से बातचीत हुई है. उन्हें उचित मुआवजा दिलाने का प्रयास करेंगे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है