अमरपुर. अमरपुर में बाइक चोरी की घटना पर लगाम नही लग पा रहा है. गत मंगलवार को थाना क्षेत्र के विश्वम्भरचक गांव के पास स्थित डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल के पास से फिर एक बाइक की चोरी हो गयी. चोरों ने सलेमपुर पंचायत के मुखिया अर्चना देवी के सेवानिवृत शिक्षक पति महेंद्र यादव की बाइक चोरी कर फरार हो गया. पीड़ित सेवानिवृत शिक्षक ने बताया कि मंगलवार की शाम वह अपने चचेरे भाई कुंदन कुमार की बाइक लेकर अपने घर विश्वम्भरचक गांव से गांव के मुख्य सड़क पर स्थित डेफोडिल्स पब्लिक स्कूल गया था. जहां वह अपनी बाइक गेट के समीप खड़ी कर विद्यालय के अंदर चला गया. थोड़ी देर के बाद जब वह वापस आया तो उनकी बाइक गायब हो चुकी थी. जिसके बाद बाइक की काफी खोजबीन की गयी. लेकिन कुछ भी पता नही चला. मामले को लेकर पीड़ित ने थाने में लिखित आवेदन देकर बाइक बरामदगी की गुहार लगायी है. पुलिस ने बताया कि आवेदक के द्वारा दिये गये आवेदन पर जांच की जा रही है. उधर दूसरी तरफ क्षेत्र में आये दिन हो रही वाहनों की चोरी होने से आम लोगों दहशत है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है