12 हजार नकदी सहित ढाई लाख का जेवरात ले भागा चोर
शंभुगंज थाना क्षेत्र में इन दिनों लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. जिस पर अंकुश लगाने में पुलिस विफल साबित हो रही है.
शंभुगंज. थाना क्षेत्र में इन दिनों लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती जा रही है. जिस पर अंकुश लगाने में पुलिस विफल साबित हो रही है. चोरों ने क्षेत्र के गुलनी पंचायत अन्तर्गत कुशाहा गांव में मंगलवार की रात एक घर में घुसकर 12000 नगद सहित सोने व चांदी के जेवरात चोरी की है. जानकारी के अनुसार कुशाहा गांव के उत्तम कुमार सिंह हर दिन की भांति अपने घर में सो रहा था. चोर उनके घर में पीछे से चारदिवारी फांदकर घुस गया. जहां एक कमरे में रखा बक्से में रखा करीब ढाई लाख का जेवरात, 12000 रुपया नकद चोरी कर ली. पीड़ित ने इसकी सूचना 112 नंबर पर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस छानबीन करने लगी. घटना के बाद पीड़ित गृह स्वामी उत्तम कुमार सिंह ने थाना में अज्ञात चोरों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष ब्रजेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गयी है. जल्द ही चोरी की घटना का उद्भेदन कर दिया जायेगा.
प्रमुख पति को कोर्ट से मिला जमानत
शंभुगंज. शंभुगंज बीडीओ नीतीश कुमार के साथ प्रमुख पति विपिन यादव के द्वारा गाली-गलौज करने व जानलेवा हमला करने के प्रयास मामले में केस दर्ज होने के बाद भले ही पुलिस उसे गिरफ्तार करने के लिये लगातार छापेमारी कर रही थी. लेकिन न्यायालय ने विपिन यादव को राहत देते हुए उन्हें जमानत दे दी है. बुधवार को प्रमुख पति विपिन यादव ने बताया कि उन्हें न्यायालय पर पूरा भरोसा है और वह निर्दोष साबित होंगे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है