महादलित समाज के बुजुर्ग से फहराया जाय तिरंगा झंडा

महादलित समाज के बुजुर्ग से फहराया जाय तिरंगा झंडा

By Prabhat Khabar News Desk | January 19, 2025 6:31 PM

बांकाः जदयू के राज्य परिषद सदस्य निरंजन कुमार सिंह ने एक व्यक्ति पर फर्जी महादिलत बनकर पूर्व में 26 जनवरी एवं 15 अगस्त के अवसर पर महादलित टोला में झंडोत्तोलन करने का आरोप लगाया है. इस बाबत उन्होंने डीएम को लिखित शिकायत की है कि वे जनता दल यू का राज्य परिषद सदस्य हैं. पार्टी कार्यक्रम के तहत रैनिया जोगडीहा पंचायत के भ्रमण कार्यक्रम के दौरान पंचायत के महादलित समाज के लोागों ने यह मुद्दा उठाया है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा महादलित को दिये जाने वाले सम्मान को पंचायत के ही नारायण राय महादलित बनकर ठेस पहुंचा रहे हैं. श्री राय फर्जी महादलित बनकर महादलित टोला में झंडोत्तोलन कर रहा है. जबकि, मूल महादलित नेता इससे वंचित रह जाते हैं. उन्होंने डीएम को शिकायत की है कि उक्त व्यक्ति का मूल जाति घटवाल है. लिहजा, इस संबंध में उचित जांच कर आने वाले 26 जनवरी को मूल महादलित समाज के बुजुर्ग व्यक्ति से राष्ट्रीय ध्वजारोहण करायी जाय.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version