झमाझम बारिश से मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से मिली राहत
मंगलवार को हुई झमाझम बारिश से प्रखंडवासियों को गर्मी से राहत मिली है. इससे मौसम सुहावना हो गया.
रजौन. मंगलवार को हुई झमाझम बारिश से प्रखंडवासियों को गर्मी से राहत मिली है. इससे मौसम सुहावना हो गया. बारिश के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. सोमवार को दिनभर चिलचिलाती गर्मी से लोगों का हाल बेहाल रहा. सुबह 10 बजे के बाद आसमान में बादल छाने लगे. देखते ही देखते आसमान बादलों से ढक गया और तेज हवाएं चलने लगी. सोमवार की शाम पांच बजे तक जहां धूप थी वहीं मंगलवार को मौसम सुहावना रहा. बिहार कृषि विश्वविद्यालय, सबौर के ग्रामीण कृषि मौसम सेवा, नोडल पदाधिकारी, डा. सुनील कुमार ने बताया कि 21 से 25 मई के बीच भागलपुर और बांका जिले में अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान सामान्य रह सकता है. आसमान में बादल छाये रह सकते हैं. इस दौरान गरज के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इस दौरान पूवी॑ हवा चलेगी और हवा की गति 5 से 7 किलोमीटर प्रति घंटा रहने की संभावना है. कुछ स्थानों पर आंधी आने की भी संभावना बनी हुई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है