पंजवारा : कोरोना महामारी की वजह से जारी किये गये लॉकडाउन में कई मजदूर दिल्ली, यूपी सहित अन्य शहरों में फंसे हुए हैं. हालांकि कुछ लोग जैसे-तैसे अपने घरों को पहुंचने के लिए निकल पड़े हैं. इसी कड़ी में 12 दिन की पैदल यात्रा करते हुए यूपी के गाजियाबाद से एक युवक सोमवार को गोड्डा सरकंडा जाने के लिए पंजवारा चेकपोस्ट तक पहुंच गया.
पूछताछ में युवक मो. फहीम ने बताया कि वह 16 अप्रैल को गाजियाबाद से पैदल ही घर आने के लिए निकल पड़ा था. जिसके बाद वह पैदल चलता हुआ सोमवार को 12 दिनों में पंजवारा चेकपोस्ट पर पहुंचा. जहां उसके परिजन झारखंड की सीमा पर उसे ले जाने पहुंचे थे.
हालांकि पंजवारा चेक पोस्ट पर युवक की जांच पड़ताल के बाद उसे झारखंड की सीमा में जाने की अनुमति दी गयी, लेकिन झारखंड की सीमा पर तैनात पुलिस बलों ने रोका और अधिकारियों को सूचना दी. जिसके बाद अधिकारियों के द्वारा युवक से पूछताछ करते हुए उसे उसके पंचायत क्षेत्र में बनाये गये क्वारेंटिन होम में भेज दिया गया.