23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक ही रात चार घरों में ताला तोड़कर चोरी, दहशत में ग्रामीण

बेलडीहा व धर्मराही गांव में चोरों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं. एक ही रात में चोरों ने चार घरों में चोरी कर लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया.

बेलहर.थाना क्षेत्र के बेलडीहा व धर्मराही गांव में चोरों के आतंक से ग्रामीण परेशान हैं. एक ही रात में चोरों ने चार घरों में चोरी कर लाखों रुपये की संपत्ति पर हाथ साफ कर लिया. इस संबंध में पीड़ित परिवार ने थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोर के विरुद्ध शिकायत की है. धर्मराही गांव के दिनेश सिंह के घर में चोरों ने ताला तोड़कर घर का सारा सामान जेवर एवं पैसा लेकर भाग गया. इस संबंध में परिजन ने बताया कि हम लोग सभी छत पर सोये थे तभी चोरों ने घर का ताला तोड़कर घर में रखे सोने व चांदी के जेवरात, 50 हजार नकद के साथ कई कीमती सामान चुराकर ले गये हैं. वहीं बेलडीहा गांव के प्रेम सिंह, परमानंद मंडल, लकीर मंडल के दुकान का ताला तोड़कर नकदी के अलावा राशन के सामान व दुकान के कई महंगे सामान चुरा लिये. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ग्रामीणों ने 132 लीटर शराब के साथ तस्कर को पकड़ किया पुलिस के हवाले

बेलहर.थाना क्षेत्र के धर्मराही व बेलडीहा गांव के बीच ग्रामीणों ने एक शराब तस्कर को बाइक से अपने नाबालिग भतीजे के साथ शराब लेकर जाते हुए पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया. पुलिस ने थाना लाकर शराब जब्त कर लिया एवं शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया. शंभुगंज थाना क्षेत्र के गुलनी कुशाहा बेला गांव के धनंजय यादव अपने भतीजा के साथ बाइक से एक प्लास्टिक के बोरे में शराब लेकर जा रहा था. उसे ग्रामीणों ने पूर्वी बूढ़ी बांध के पास रोका उसके बाद इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर पुलिस ने जब प्लास्टिक का बोरा खोला तो उसमें एक-एक लीटर के 132 पॉलीथिन में देसी महुआ शराब बांध पाया. थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि शराब तस्कर के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेज दिया जायेगा. शराब जब्त कर ली गयी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें