10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक माह में दूसरी बार चोरी, सीसीटीवी में चोर का फोटो हुआ कैद, पुलिस कर रही है जांच

थाना क्षेत्र अंतर्गत चतराहन गांव में चोरों के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. सोमवार की रात चोरों ने तीन घर में चोरी करने का प्रयास किया. जिसमें एक घर में लाखों रुपया की संपत्ति चोरी कर लिया.

बेलहर.थाना क्षेत्र अंतर्गत चतराहन गांव में चोरों के आतंक से लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है. सोमवार की रात चोरों ने तीन घर में चोरी करने का प्रयास किया. जिसमें एक घर में लाखों रुपया की संपत्ति चोरी कर लिया. इस संबंध में सुरेंद्र प्रसाद वर्णवाल ने थाना में लिखित आवेदन देकर अज्ञात चोर के विरुद्ध शिकायत की है. हालांकि चोर का फोटो सीसीटीवी कैमरा में कैद हो गया है, जिसकी पहचान के लिए ग्रामीण एवं पुलिस प्रयास कर रही है. पीड़ित ने अपने लिखित बयान में बताया है कि मेरे घर का ताला तोड़कर चोरों ने 2 लाख रुपया नकद एवं लाखों रुपया की जेवर चुरा लिया. वहीं आवेदन में बताया गया है कि चोरों के द्वारा कार्तिक वर्णवाल एवं उमेश वर्णवाल के घर में भी चोरी करने के लिए घर का ताला तोड़ने का प्रयास किया गया, लेकिन चोरों ने वाहन चोरी नहीं कर सकी. जानकारी के अनुसार लगभग 20-25 दिन पूर्व चोरों ने उमेश वर्णवाल के घर में ताला तोड़कर कीमती सामानों का चोरी किया था. चोरों के द्वारा गांव में दूसरी बार चोरी की घटना को अंजाम दिया गया. चोरी की घटना लगातार होने से गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है. थानाध्यक्ष राजकुमार प्रसाद ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. सीसीटीवी में कैद चोर की पहचान के लिए प्रयास किया जा रहा है. जल्दी ही चोरों को गिरफ्तार कर लिया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें