बढौना गांव में एक घर में चोरी
बढौना गांव में एक घर में चोरी
बाराहाट. थाना क्षेत्र के बढ़ौना गांव में बीती देर रात अज्ञात चोरों ने घर की चार दिवारी को लांघ कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. जानकारी के मुताबिक गांव के संतोष रजक पिता कामेश्वर रजक ऑनलाइन व पैसा जमा निकासी का काम करता है. पीड़ित के मुताबिक पैसा जमा निकासी के लिए कुल 65 हजार रुपये काउंटर में रखा था, जो रुपये चोरों ने चुरी कर फरार हो गये. चोरी की इस घटना के बाद से पूरे गांव में चर्चा का माहौल व्याप्त है. इधर थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने बताया कि अब तक इस मामले में किसी भी प्रकार की कोई लिखित शिकायत नहीं की गयी है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है